घर पर ना जमा करें इस तरह की चीजें
अगर आप वास्तु दोषों से बचे हुए रहना चाहते हैं तो तो आपको सबसे पहले अपने घर पर पुराने अखबारों को, किताबों को या फिर डायरी जैसी चीजों को जमा करके रखना बंद कर देना चाहिए. जब आप इस तरह की चीजों को अपने घर पर रखते हैं तो वास्तु दोष लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा आपको अपने घर पर पुराने या फिर खराब पड़े घड़ी, कलम या फिर टीवी जैसी चीजों से भी छुटकारा पा लेना चाहिए. इस तरह की चीजें आपके जीवन में निगेटिविटी लेकर आती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
घर से हटाएं देवी-देवताओं की इस तरह की मूर्तियां
अगर आपके घर पर देवी-देवताओं की इस तरह की मूर्तियां या फिर तस्वीरें हैं जो कि टूट या फिर फट चुकी है तो आपको तुरंत इन्हें बदल देना चाहिए. इस तरह की जो चीजें होती हैं वे आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं होनी शुरू हो जाती है.
छत पर न रखें इस तरह की चीजें
आपको गलती से भी अपने घर की छत पर कचरे, कबाड़ी या फिर लकड़ी के टुकड़ों को कभी भी नहीं रखनी चाहिए. इस तरह की जो चीजें होती है वे आपके जीवन में स्ट्रेस और रुकावटें लेकर आती है. अगर आप वास्तु दोषों से बचकर रखना चाहते हैं तो आपको इन्हें घर से तुरंत हटा देना चाहिए.
सोते समय सिर के सामने न रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी रात को सोते समय अपने सिर के सामने पानी की बोतल नहीं रखनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Wealth: इन जगहों पर पैसा रखने वाला हो जाता है कंगाल, रूठकर हमेशा के लिए चली जाती है मां लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.