यह भी पढ़ें- Vastu Tips: महिलाएं नहाते समय न करें ये गलती, पति की घट जाएगी उम्र, घर पर पड़ेगी राहु-केतु की बुरी नजर
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच रोज हो रहे हैं झगड़े, अपनाएं ये 3 वास्तु टिप्स, दांपत्य जीवन होगा मधुर
पीपल का पेड़ हटाने से पहले के उपाय
सही दिन और समय चुनें
वास्तु नियमों के अनुसार, घर में उग आए पीपल का पेड़ हटाने के लिए सही दिन का चुनाव करना चाहिए. इसे हटाने के लिए अमावस्या या शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. हालांकि, पेड़ को सुबह के समय काटने से बचना चाहिए. आप शाम या सूर्योदय से पहले हटा सकते हैं.
भगवान विष्णु की पूजा करें
पीपल का संबंध भगवान विष्णु से होता है, इसलिए इसे हटाने से पहले भगवान विष्णु की पूजा जरूर से करें. इस दौरान आप “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप जरूर कर सकते हैं.
पीपल को किसी और जगह लगाएं
अगर संभव हो, तो हटाए गए पीपल को किसी मंदिर, पार्क या बगीचे में दोबारा से लगा दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और शुभ फल मिलते हैं.
पीपल हटाने के बाद के उपाय
वास्तु शुद्धि करें
जहां से पीपल के पेड़ को निकला था. वहां गंगाजल, गौमूत्र या हवन का भस्म छिड़ककर वास्तु शुद्धि अवश्य करें. इस दौरान आप “ॐ नमः शिवाय” या “गायत्री मंत्र” का 108 बार जाप जरूर से करें.
शनि देव की पूजा करें
पीपल हटाने के बाद शनिवार के दिन शनि देव को तिल या सरसों का तेल जरूर से चढ़ाएं. जरूरतमंद को काले तिल, काले उड़द की दाल और लोहे से बनी चीजों का दान करें.
नींव को मजबूत करें
जिस स्थान से पीपल के पेड़ को निकाला गया था, वहां संगमरमर या लाल मिट्टी भरकर उसे अच्छी तरह से बंद कर दें. उस स्थान पर गुलाब, तुलसी या कोई शुभ पौधा लगाएं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
इनपुट- संजना गिरी
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में छाई कंगाली को दूर करेगा ये 4 वास्तु टिप्स, धन का लगा रहेगा अंबार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.