किस दिशा में हो पूजा घर?
अगर आप पूजा घर का निर्माण करवा रहे हैं तो आपको इसे हमेशा ही घर के उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाना चाहिए. इसे सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. जब आप इस दिशा में मंदिर बनवा लेते हैं तो आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है और साथ ही आपका घर पवित्र भी हो जाता है. अगर आप किसी कारण से इस दिशा में मंदिर नहीं बनवा पा रहे हैं तो पूर्व दिशा में भी मंदिर का निर्माण करवा सकते हैं. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि जिस समय आप पूजा कर रहे हैं तो आपका मुंह हमेशा से पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए. ऐसा करने पर आपके ऊपर ईश्वर की कृपा बरसने लगती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
किस जगह पर हो पूजा घर?
आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप जिस जगह पर पूजा घर बनवा रहे हैं वह जगह शांत, साफ और पॉजिटिव एनर्जी से भरी हुई हो. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि यह मंदिर जमीन से कुछ इंच ऊपर हो. साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए यह पूजा घर बाथरूम या फिर शौचालय के आसपास न हो.
किस तरह की हो मूर्तियां?
अगर आप मंदिर में मूर्तियों को स्थापित करने जा रहे हैं आपको इस बात का ख्याल रखना है कि उनकी जो लंबाई है वह 9 इंच से ज्यादा न हो. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि मूर्तियां दीवार से सटी हुई न हों और साथ ही हवा के आने-जाने के लिए पीछे की तरफ उचित जगह मौजूद हो. अगर मंदिर में मूर्तियां टूटी हुई है तो उन्हें वहां से हटा दें. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि मंदिर में एक ही भगवान की मूर्तियां मौजूद न हो.
कैसा हो मंदिर का रंग?
अगर आप पूजा घर को रंगने की सोच रहे हैं तो इसके लिए हल्के रंगों को सबसे शुभ और बेहतर माना जाता है. इसके लिए आप पीले, सफेद, क्रीम या फिर पिंक रंग का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कभी भी मंदिर को काले रंग से नहीं रंगवाना चाहिए. ऐसा करना कभी भी शुभ नहीं माना जाता है. मंदिर भले ही कितना भी छोटा क्यों न हो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसमें अगरबत्ती, शंख, दीये और घंटी रखने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद हो.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.