Vastu Tips: घर से जुड़े वास्तु टिप्स जो स्वास्थ्य पर डालता है असर, जानें जरूरी बातें
Vastu Tips: घर की वास्तु स्थित सही हो तो किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. इसके लिए आज आपको अपने घर से जुड़े वास्तु टिप्स को जानना बेहद जरूरी है, जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है, तो आइए जानते है घर की वास्तु स्थिति के बारे में...
By Bimla Kumari | November 14, 2022 3:11 PM
Vastu Tips: एक कहावत है ‘स्वास्थ्य ही धन है’ ये हमारे दैनिक जीवन का सच है. इस भागदौड़ वाली जींदगी के बाद हम मानसिक शांति और आराम पाने के लिए घर पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन घर की वास्तु स्थित सही हो तो किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. इसके लिए आज आपको अपने घर से जुड़े वास्तु टिप्स को जानना बेहद जरूरी है, जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है, तो आइए जानते है घर की वास्तु स्थिति के बारे में…
सामान्य वास्तु टिप्स
उत्तर-पूर्व दिशा में हर दिन मोमबत्ती या दीपक जलाना चाहिए. यह अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ाता है.
घर में नल का लगातार टपकना नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है.
सीढ़ियों के नीचे की जगह को टॉयलेट, स्टोर या किचन के रूप में इस्तेमाल करने से नर्वस सिकनेस और दिल की बीमारी का खतरा होता है.
पढ़ाई या काम करते समय उत्तर या पूर्व की ओर मुंह करके करें. यह याददाश्त को बढ़ावा देता है.
तुलसी के पौधे लगाने से घर में वायु शुद्ध होती है. लेकिन ध्यान रखें कि रबड़ के पौधे, कैक्टस, बोनसाई और अन्य दूधिया पौधों जैसे पौधों से बचें, ये आपकी बीमारी और तनाव को बढ़ाता है.