नमक से लगाएं पोछा
अगर आप घर और जीवन में मौजूद निगेटिविटी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर को नमक के पानी से पोछा लगाना चाहिए. पोछा लगाने के लिए आपको समुद्री नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप गुरूवार के दिन नमक के पानी से घर पर पोछा न लगाएं. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप पूजाघर या फिर रसोईघर पर नमक के पानी से पोछा न लगाएं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
क्लेश, बीमारी और स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए
अगर आपके घर पर आए दिन लड़ाई-झगड़े, बीमारी या फिर मेंटल स्ट्रेस का माहौल बना रहता है तो ऐसे में भी आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कटोरी में समुद्री नमक को ले लेना है और घर के किसी कोने में रख देना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको पैसों की तंगी, निगेटिव एनर्जी और वास्तु दोषों से भी छुटकारा मिल सकता है. आप नमक के कटोरे को बाथरूम या फिर शौचालय में भी रख सकते हैं.
दरिद्रता दूर करने के लिए क्या करें
अगर आपको आए दिन पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझते हैं तो ऐसे में भी आपको नमक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. दरिद्रता और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको सोते समय सिरहाने के पास एक कटोरी में थोड़ा सा नमक लेकर रख देना चाहिए. इस नमक को आपको अगली सुबह पानी में बहा देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: पूजा घर बनाते समय न करें ये आम गलतियां, जानें वास्तु के अनुसार सही दिशा और स्थान
बुरी नजर से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आपको बार-बार नजर लगती है तो ऐसे में भी आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. नजर से बचने के लिए आपको मुट्ठी में नमक को भर लेना है और इसे उस व्यक्ति के चारों तरफ घुमा है जिसे नजर लगी है. अब आपको इस नमक को आग में डाल देना है. इस उपाय को नजर उतारने के लिए काफी लंबे समय से किया जाता रहा है.
बिजनेस में तरक्की के लिए क्या करें
अगर आपके दुकान पर कस्टमर्स नहीं आ रहे हैं या फिर आपको बिजनेस में लंबे समय से नुकसान होता रहा है तो आपको नमक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बिजनेस में तरक्की के लिए आपको एक कांच की कटोरी ले लेनी है और उसमें समुद्री नमक को भर देना है. अब आपको इसमें कुछ लौंग की कलियों को डालकर उत्तर दिशा में रख देना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको बिजनेस में तरक्की होने लगती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.