दूसरों के हाथों में कभी न दें पीले सरसों
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी दूसरे के हाथ में पीले सरसों को नहीं देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप खुद अपने हाथों से मां लक्ष्मी को किसी और के हाथों में सौंप रहे हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याओं का आना तय है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
दूसरों के हाथों में नमक देने से बचें
मान्यताओं के अनुसार आपको गलती से भी अपने हाथों से किसी और के हाथ में नमक न ही देना चाहिए और ना ही किसी से नमक लेना चाहिए. नमक का इस्तेमाल निगेटिव से लेकर पॉजिटिव चीजों के लिए किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार जब आप किसी से नमक लेते हैं तो ऐसे में आप उनके कर्ज के नीचे हमेशा के लिए दब जाते हैं वहीं, जब आप किसी को नमक देते हैं तो आपको आगे चलकर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
गलती से भी किसी के हाथों में न डालें पानी
प्यासे को पानी पिलाना एक पुण्य का काम होता है लेकिन, आपको कभी भी किसी के हाथों में पानी डालकर उसे नहीं पिलाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इसके नतीजे सिर्फ आपके लिए ही बुरे नहीं होते हैं बल्कि सामने वाले के जीवन में भी काफी बुरा असर पड़ता है. जब आप इस तरह से किसी को पानी पिलाते हैं तो आप दोनों ही कर्ज के बोझ के नीचे दब जाते हैं. हाथों की जगह आपको पानी पिलाने के लिए बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए.
हाथों में न दें लाल मिर्च
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको गलती से भी कभी किसी के हाथों में अपने हाथ से लाल मिर्च नहीं देनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आप दोनों के ही रिश्ते खराब हो सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले के साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहे तो आपको गलती से भी लाल मिर्च अपने हाथों से सामने वाले के हाथों पर नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर तुलसी के पौधे में दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, दुख और बर्बादी से पहले जरूर आते हैं नजर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.