Vastu Tips: धन हानि का कारण बनती हैं किचन में की गई ये गलती, बर्तन से जुड़े क्या है वास्तु नियम
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताया गया है. वास्तु नियम के अनुसार किचन में इन दो बर्तन को उल्टा नहीं रखना चाहिए.
By Sweta Vaidya | March 6, 2025 1:25 PM
Vastu Tips: किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है. यहां पर वास्तु का खास ख्याल रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. किचन में सभी लोगों के लिए खाना बनता है और इस जगह को वास्तु के हिसाब से ही बनाना चाहिए. किचन में किस दिशा में चीजों को करना चाहिए इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है. अगर वास्तु के नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो वास्तु दोष लगता है. वास्तु दोष आपके घर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़ी कुछ बातें मिलती हैं और इनका पालन जरूर करना चाहिए. अक्सर लोग किचन में जाने अनजाने कुछ बर्तनों को उल्टा रख देते हैं. ऐसा करना वास्तु दोष का कारण बनता है. आप भी इन गलतियों को करने से बचें और अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखें. तो आइए जानते हैं किन बर्तनों को किचन में उल्टा नहीं रखना चाहिए?
कढ़ाई को कभी न रखे उल्टा
कढ़ाई को भूलकर भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. अक्सर लोग खाना बनाने के बाद कढ़ाई को धोकर उल्टा रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. कढ़ाई को उल्टा रखने से आपके घर में नकारात्मकता का वास होता है. ऐसा करने से आपके घर में धन हानि हो सकती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत ही इस आदत को छोड़ दें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी तवा को उल्टा नहीं रखना चाहिए. तवा को उल्टा रखने से धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है. तवा को उल्टा रखने से आपके घर में समस्याएं देखने को मिलती है और घर के लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है. कई लोग तवा का इस्तेमाल करने के बाद उसे ऐसे ही रख देते हैं. वास्तु के दोष को दूर रखने के लिए आप तवा को अच्छे तरीके से धोकर रखें.