Vastu Tips: जब किस्मत हमारा साथ नहीं देती तो हम अपने भाग्य को कोसने लगते हैं. क्योंकि किस्मत का साथ न मिलने पर व्यक्ति को लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वह परेशान हो जाता है, लेकिन दुर्भाग्य का एक कारण आपकी जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां भी होती हैं.
मेहनत करने के बाद भी नहीं मिल रही सफलता
कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती. घर में तमाम सुख-सुविधाएं होने के बावजूद लोग परेशान रहते हैं. ऐसा लगता है जैसे खुशियां चली गई हों. अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से गुजर रहे हैं तो इसका कारण नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष हो सकता है.
also read: Secret: किसी भी होटल में क्यों नहीं होता कमरा नंबर 13?…
घर, ऑफिस या दुकान में न रखें ऐसी चीजें
वास्तु शास्त्र ऐसी चीजों के बारे में बताता है, जिन्हें घर, ऑफिस या दुकान आदि जगहों पर रखने से तेजी से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और ये चीजें वास्तु दोष का कारण बनती हैं. अगर आपके घर, ऑफिस या दुकान आदि में ये चीजें हैं तो उन्हें तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दें.
ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं
कई बार ऐसा होता है कि घर में कुछ लाने के बाद परिस्थितियां अनुकूल होने लगती हैं. वहीं, कई बार कुछ चीजें घर लाना शुभ भी होता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो घर और ऑफिस में परेशानी का कारण बन सकती हैं. इसलिए इन्हें हटा देना ही आपके लिए बेहतर होगा.
ऐसी पेंटिंग न रखें
लोग अपने घर और ऑफिस को सजाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार टाइटैनिक जहाज, डूबता जहाज, पियानो, हिंसक जानवर, युद्ध आदि जैसी तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. ये तस्वीरें न केवल डर और निराशा दिखाती हैं, बल्कि ये आपके लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती हैं. ऑफिस में ऐसी तस्वीरें रखने से मनोबल कम होता है और शांति भंग होती है.
also read: Baby Name: मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी लाडली का…
इसके साथ ही घर और ऑफिस ऐसी जगहें हैं जहां शांति और खुशहाली बनी रहनी चाहिए. इसलिए कभी भी डरावनी तस्वीरें जैसे राक्षस या शैतान की तस्वीरें न लगाएं.
कांटेदार पौधे (इनडोर प्लांट्स)
कई लोग अपने घर, ऑफिस या दुकान में पौधे रखते हैं. खास तौर पर लोग सजावट और स्वच्छ हवा के लिए इनडोर प्लांट्स रखते हैं. ये भी बहुत अच्छा होता है. लेकिन आपको इसका लाभ तभी मिलेगा जब आप पौधों का चयन सही तरीके से करेंगे. वास्तु शास्त्र के अनुसार कांटेदार पौधे या जिन पौधों से दूधिया सफेद तरल पदार्थ निकलता है उन्हें कभी भी घर या ऑफिस के अंदर नहीं रखना चाहिए. ऐसे पौधे सुख-समृद्धि में बाधा डालते हैं.
Trending Video
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई