छाता
अक्सर बारिश के दिनों में हम दूसरों के घर से छाता उठाकर अपने घर ले आते हैं. बता दें ऐसा करना काफी ज्यादा गलत है. अगर आप किसी से छाता इस्तेमाल करने के लिए ले रहे हैं तो यह ठीक है लेकिन, इस्तेमाल करने के बाद उसे उठाकर घर ले आना बिलकुल भी ठीक नहीं है. जब आप दूसरों के घर से छाता उठाकर अपने घर ले आते हैं तो इससे ग्रहों की स्थिति बिगड़ने का डर रहता है. अगर आप छाता लेकर आ गए हैं तो उसे भूलकर भी घर के अंदर लेकर न जाएं। जब आप छाता का इस्तेमाल कर लें तो उसे वापस भी कर दें.
वास्तु टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन
चप्पल
आपको कभी भी दूसरों के घरों से जूते-चप्पल लेकर अपने घर नहीं आना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें जो निगेटिव एनर्जी होती है वह आपके पैरों से ही निकलती है. यहीं कारण है कि आपको कभी भी दूसरों के जूते और चप्पलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जब आप दूसरों के जूते और चप्पलों को पहनते हैं तो उसके शरीर से निकली निगेटिव एनर्जी आपके अंदर प्रवेश कर सकती है.
फर्नीचर
वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें कभी भी किसी और का पुराना फर्नीचर नहीं खरीद लेना चाहिए या फिर किसी अन्य के फर्नीचर को उठाकर अपने घर नहीं ले आना चाहिए. जब आप यह गलती करते हैं तो आपके घर पर निगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ जाता है. कई बार आपके ऐसा करने से वास्तु दोष भी लग सकता है. जब आप किसी और के घर से फर्नीचर उठाकर लाते हैं तो इससे बर्बादी भी आपके साथ आ जाती है और आपके परिवार की सभी खुशियां छिन जाती है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी दरिद्रता का नहीं देखना पड़ेगा चेहरा, तुलसी के पास रख दें ये पौधा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.