तुलसी की पत्तियों को तोड़ना
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको शाम के समय भूलकर भी तुलसी की पत्तियों को नहीं तोड़ना चाहिए. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें तुलसी की पत्तियों मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है और जब आप इन्हें शाम के समय तोड़ते हैं तो आपके घर पर दरिद्रता का आना शुरू हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपसे क्रोधित न हों तो ऐसे में आपको न शाम के समय तुलसी के पत्तों को तोड़ना चाहिए और न ही उसमें जल डालना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
घर को अंधेरे में रखना
जानकारों के अनुसार आपको शाम के समय कभी भी अपने घर को या फिर घर के किसी भी कोने को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए. शाम के समु देवी-देवता भ्रमण करते हैं और इस दौरान अगर आपने घर को अंधेरे में रखा तो घर की सुख-समृद्धि छिन जाती है.
शाम के समय झाड़ू लगाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको भूलकर भी अपने घर और आसपास की जगहों पर झाड़ू नहीं करना चाहिए. इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और ऐसे में जब आप शाम के समय झाड़ू करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है. आपकी इस गलती की वजह से आपको पैसों का काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: कपूर का छोटा सा टुकड़ा आपको दिलाएगा वास्तु दोषों से छुटकारा और बदलेगा किस्मत, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
घर पर लड़ाई-झगड़ा होना
शाम का समय शांति और सुकून से भरा हुआ होना चाहिए. लेकिन अगर आप इस दौरान घर पर लड़ाई-झगड़े या फिर क्लेश करते हैं तो यह आपकी काफी बड़ी गलती है. जब आप शाम के समय लड़ाई-खड़गे करते हैं तो आपके जीवन पर निगेटिव एनर्जी का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
शाम के समय पैसे न दें उधार
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको शाम के समय किसी न पैसे लेने चाहिए और न किसी को पैसे देने चाहिए. खासकर जब बात आती है पैसे उधार देने की तो आपको भूलकर भी किसी को पैसे उधार में नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: इन चीजों को घर में रखने से आता है दुर्भाग्य, वास्तु दोषों का भी बनते हैं कारण
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.