Vastu Tips: इन चीजों को मुफ्त में लेना पड़ सकता है भारी, लग सकता है वास्तु दोष और हो सकती है धन की कमी

Vastu Tips: भूलकर भी कभी न करें इन चीजों का लेन देन, लग सकता है वास्तु दोष और जीवन में आ सकती है कंगाली. वास्तु विशेषज्ञ से जानें कौन सी हैं ऐसी चीजें.

By Pushpanjali | February 23, 2024 4:25 PM
feature

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है, माना जाता है कि अगर इनका पालन सही ढंग से किया जाए तो इंसान जमीन से फलक तक पहुंच सकते हैं और अगर इसे नजरंदाज किया जाए तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु के नियमों के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं जो कभी भी फ्री में नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इनसे वास्तु दोष लगता है और कंगाली छा जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं बाबा बिमलेश (वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ) से कि कौन सी हैं वो चीजें.

रूमाल

किसी भी व्यक्ति से गिफ्ट के तौर पर रुमाल लेना या किसी व्यक्ति का रूमाल इस्तेमाल करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी से भी रूमाल का लेन देन करना बेहद ही अशुभ है, ऐसा करने से संबंधों में दरार आता है.

तेल

माना जाता है कि शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए उन्हें तेल चढ़ाना शुभ है, लेकिन किसी भी व्यक्ति से मुफ्त में तेल लेना बिलकुल गलत है, ऐसा करने से जीवन में आर्थिक तंगी की समस्या आ सकती है.

सुई

सुई या कोई भी नुकीली या धारदार चीज का लेन देन कभी भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में कलेश होते हैं और रिश्तों में खटास पैदा होती है.

नमक

अगर किसी दिन आप के घर में नमक खत्म हो जाए तो भूल से भी इसे पड़ोसी से मांगने की गलती न करें, माना जाता है कि नमक एक ऐसा तत्व है जिसका सीधा संबंध शनि भगवान से होता है. किसी भी व्यक्ति से मुफ्त में नमक लेना आप को आर्थिक समस्याओं में डाल सकता है.

माचिस

माचिस को अग्नि का प्रतीक कहा जाता है, अगर आप किसी से माचिस लेते हैं तो इससे आप के घर में अशांति फैलती है. फ्री में माचिस लेने से आप को घर के सदस्यों में क्रोध और अशांति देखने को मिल सकता है.

काला तिल

काला तिल राहु केतु और शनि भगवान से संबंधित है. कभी भी किसी से मुफ्त में या दान में काला तिल नहीं लेना चाहिए, अन्यथा आप को अपने जीवन में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version