माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
शास्त्रों के अनुसार, घर को हमेशा साफ रखने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. घर की सुख-शांति के लिए माता लक्ष्मी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. घर के मेन गेट पर कभी गंदगी ना फैलाए और हमेशा साफ-सफाई बनाए रखने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपकी परेशानियां दूर होती है और घर में खुशहाली बनी रहती है.
Also Read: Vastu Tips: सुबह उठकर कभी न देखें ये चीजें, रूठ जाएंगी लक्ष्मी व हो जाएंगे कंगाल
घर का आंगन
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के आगे या पीछे एक आंगन होना बहुत महत्त्वपूर्ण है. ऐसा कहा जाता है कि घर के आंगन में तुलसी या आंवला के पौधे या फिर फूलदार पौधे लगे होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
मेन गेट
ऐसी मान्यता है कि घर के कमरे एक खास दिशा में होने चाहिए. वास्तु के अनुसार घर का मेन गेट पूर्व या उत्तर दिशा की ओर, और घर की ढलान पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व में होना शुभ माना गया है. इससे घर में सुख समृद्धि आती है और साथ ही घर में शांति बनी रहती है.
पूर्व दिशा
पूर्व दिशा में सूर्योदय होने के कारण वास्तु शास्त्र में इस दिशा को बहुत शुभ माना गया है. घर का मेन दरवाजा इस दिशा में होना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
Also Read: Vastu Tips: उत्तर पश्चिम दिशा में भूलकर भी न रखें ये चीजें, जीवन पर पड़ेगा नेगेटिव असर
दक्षिण दिशा
मान्यता यह है कि घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए घर के दक्षिण दिशा में बाथरूम नहीं बनाना चाहिए.
पश्चिम दिशा
वास्तु शास्त्र की माने तो घर में रसोई और शौचालय इस दिशा में होने से घर में बहुत सुख शांति आती है, पर घर में रसोई और शौचालय आस-पास होना काफी अशुभ माना जाता है.
Also Read: Vastu Tips For Aquarium: घर पर रखना चाहते हैं एक्वेरियम, तो वास्तु के इन नियमों का रखें खास ध्यान
उत्तर और पश्चिम दिशा
वास्तु के अनुसार यह दोशा बहुद शुभ होता है, घर के इस दिशा में पूजा स्थान, बेडरूम, स्विमिंग पूल, बोरिंग होने से घर में कभी वास्तु दोष नहीं होता है.