Vastu Tips: घर की इस दिशा में न लगाएं आईना, जानें वास्तु नियम
Vastu Tips: आईना सही दिशा में न लगा हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इससे धन की कमी होती है.
By Shashank Baranwal | December 21, 2024 4:06 PM
Vastu Tips: घर की सभी चीजें वास्तु शास्त्र के मुताबिक हों तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इन्हीं चीजों में एक आईना भी होता है. घर में आईना सही दिशा में लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसको लगाने का सही दिशा बताया गया है. ऐसे में आईना को पश्चिम, दक्षिण दिशा और आग्नेय कोण (पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच का कोण) में नहीं लगाना चाहिए. अगर इस दिशा में आईना लगा हुआ है तो उसे तुरंत हटा लें या फिर उसे कपड़े से ढंक दें, क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है और यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आईने के लिए वास्तु शास्त्र में क्या-क्या नियम बताए गए हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आईने को हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. आईना के लिए यह दिशा बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिशा में आईना होने से घर में शांति बनी रहती है. साथ ही उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है. ऐसे में इस दिशा में शीशा लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती है.
टूटे आईने को तुरंत हटाएं
अगर घर में टूटा हुआ आईना लगा हुआ है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह बड़ा ही अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. टूटे हुए आईने में अपना चेहरा कभी नहीं देखना चाहिए.
धुंधला आईना न रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में धुंधला आईना नहीं रखना चाहिए. इसे जितनी जल्दी हो सके घर से बाहर फेंक देना चाहिए. यह माना जाता है कि अगर कोई इंसान धुंधले आईने में चेहरा देखता है तो उसकी छवि खराब हो जाएगी.