पैसा आते ही हो जाता है छूमंतर तो करें ये 6 वास्तु उपाय, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Vastu Tips: अगर आपके घर में पैसा आता तो है लेकिन टिकता नहीं, तो ये वास्तु टिप्स जरूर आजमाएं. तिजोरी का सही दिशा न होना, घर पर पड़े टूटे सामान समेत ऐसी कई चीजें हैं जिसकी वजह से पैसा आपके हाथ में नहीं टिकता है.

By Sameer Oraon | June 24, 2025 10:03 PM
an image

Vastu Tips: इस दुनिया में सभी लोग पैसा कमाने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं. उनके पास पैसा आता भी है लेकिन टिकता नहीं है. वे अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके घर में परेशानियां और खर्चा इस कदर है कि धन दौलत हाथ में आते ही निकल जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र में धन टिकाने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार वास्तु टिप्स, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

तिजोरी या लॉकर की दिशा का रखें ध्यान

वास्तु के अनुसार तिजोरी या लॉकर को हमेशा दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर उत्तर दिशा की ओर खुलने वाला रखना चाहिए. उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है. ऐसा करने से धन का संग्रह होता है और पैसा टिकता है.

घर में न रखें टूटे-फूटे सामान

घर में टूटी हुई मूर्तियां, बंद पड़ी घड़ी या टूटे बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे धन टिकता नहीं और खर्चे अनावश्यक रूप से बढ़ते हैं. ऐसे सामान तुरंत हटा दें.

Also Read: Anti Ageing Tips: 55 की उम्र में भी चेहरे पर भी रहेगी 30 वाली चमक, त्वचा को जवान बनाए रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन

मुख्य द्वार पर रखें स्वच्छता और शुभ चिह्न

घर का मुख्य द्वार वास्तु में बहुत महत्वपूर्ण होता है. यहां गंदगी जमा न होने दें और नियमित रूप से स्वस्तिक या ॐ का चिन्ह बनाएं. मुख्य दरवाजे पर शुभता से सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और घर में लक्ष्मी का वास होता है.

पानी का रिसाव न होने दें

अगर आपके घर के नल से पानी टपकता है या किसी पाइप से पानी का रिसाव हो रहा , तो इसे तुरंत ठीक करवा लें. वास्तु शास्त्र में पानी का रिसाव आर्थिक नुकसान और पैसा न टिकने का संकेत माना जाता है.

तुलसी और मनी प्लांट लगाएं

घर के उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा और दक्षिण-पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाएं. ये पौधे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाकर धन टिकाने में मदद करते हैं.

घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) को रखें साफ और हल्का

ईशान कोण को साफ और हल्का रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यहां भारी सामान या कबाड़ न रखें, वरना धन संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं.

Also Read: Vastu Tips: बर्बादी की राह पर निकल पड़ता है इन जगहों पर बैठकर भोजन करने वाला, कहीं आप भी तो नहीं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version