मां लक्ष्मी क्यों हो जाती हैं नाराज
हिंदू शास्त्रों के अनुसार वास्तु शास्त्र (Vastu Shaastra) का असर सीधा आपके जीवन पर पड़ता है. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में जूते-चप्पल रखना बेहद अशुभ होता है. यह दिशा सकारात्मकता लाती है, इसलिए यहां कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखे जाते हैं. गलत दिशा में जूते चप्पल रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती है.
बेडरूम में चप्पल ले जाना है अशुभ
आजतक लोग घर में चप्पल पहन कर घूमते रहते हैं, यहां तक की वो बेडरूम में भी चपल्ल रखते हैं. जिससे आपके घर में नकारात्मका पैदा होती है.
Also Read: Astrology Tips : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं चमक रही किस्मत, इन उपायों से खुल जाएंगे भाग्य
सिरहाने न रखें चप्पल
गलत दिशा में या बेडरूम के सिरहाने चप्पल जूते रखने से वास्तु शास्त्र के अलावा उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना गया है.
नीलें रंग के जूतों का करें इस्तेमाल
जिन लोगों को अपने जीवन में तरक्की नहीं मिल पाती है, उन्हें खासकर नीलें रंग के जूतों का इस्तेमाल मुख्य रूप से देना चाहिए और हमेशा साफ-सुथरे जूते पहनने से कामकाज अच्छा चलता है और सफलता उनके कदम चूमती है.
Also Read: जन्म के महीने से जानिए अपना स्वभाव, जनवरी से दिसंबर किस महीने में जन्मे लोग होते हैं सबसे ज्यादा लकी?
गंदे जूते-चप्पल ने पहनें
लोग जल्दबाजी में गंदे जूते चप्पल पहन लेते है. जिससे आपकी पर्सनालिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही आपको धन हानि और कंगाली छाने लगती है.
पीले रंग के जूते चप्पल न पहनें
फैशन के युग में लोग किसी भी रंग के जूते-चप्पल पहन लेते है. इसके पीछे का वास्तु नहीं समझते. लोगों को ये हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि वो कभी भी पीले रंग के जूते चप्पल न पहनें. ऐसा करने से आपको सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकता है.