Vastu Tips: जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कहां लगानी चाहिए पेंटिंग्स
Vastu Tips: अगर आपने भी अपने घर को पेंटिंग्स से सजाया है, लेकिन वो वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं हैं तो इस लेख में आपको यह बतलाया जा रहा है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पेंटिंग्स को घर में कैसे लगाना चाहिए.
By Tanvi | August 7, 2024 10:36 PM
Vastu Tips: अगर आपको पेंटिंग्स बहुत पसंद है या आप बहुत सारी पेंटिंग्स खुद बनाते हैं और उससे अपने घर को सजाना भी पसंद करते हैं तो, ऐसा करते वक्त आपको वास्तु शास्त्र को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इसके नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. कहा जाता है किसी भी चीज को करने से पहले या फिर करने के दौरान अगर वास्तु शास्त्र का ध्यान रखा जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहें हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर में पेंटिंग्स कहां और कैसे लगानी चाहिए, ताकि आप वास्तु दोष से बचे रहें.
किस प्रकार की पेंटिंग लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने घर में पेंटिंग्स लगाना चाहते हैं तो आपको हमेशा ऐसी पेंटिंग्स का चुनाव करना चाहिए, जिसे देख कर आपको अच्छा फील हो. वैसी पेंटिंग जिससे बहुत नकारात्मक ऊर्जा आती है, उसे घर में नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र की मानें तो हमें अपने घर में पेंटिंग्स हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में शांति बनी रहती है.
कहां ना लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार पेंटिंग्स को दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए और पेंटिंग्स को कभी भी ऐसी जगह पर नहीं लगाना चाहिए, जिसके नीचे आप आराम करते हो. जैसे कि उस दीवार पर पेंटिंग ना लगाएं जिसके नीचे आप सोते हों.