Vat Savitri Mehndi Design: वट सावित्री के मौके पर अपने हाथों पर रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, लगाना है बेहद सिंपल
Vat Savitri Mehndi Design: अगर आप वट सावित्री के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस की तलाश कर रही हैं, तो ये हैं आपके लिए कुछ खूबसूरत आइडियाज.
By Pushpanjali | June 3, 2024 1:12 PM
Vat Savitri Mehndi Design: वट सावित्री का त्योहार अक्सर सुहागिनों के लिए काफी खास होता है, इस दिन खास तौर से सुहागिन औरतें अपना श्रृंगार करती हैं. इस साल वट सावित्री 6 जून यानि बृहस्पतिवार को है, ऐसे में अगर आप भी इस बार अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जिन्हें लगाना बेहद ही आसान है.
फुल हैंड मेहंदी
अगर आपकी नई नई शादी हुई है तो आपके लिए फुल हैंड मेहंदी डिजाइन सबसे बेस्ट है, आप चाहें तो इस डिजाइन में कई तरह की तस्वीरें और अपने पार्टनर का नाम भी बनवा सकती हैं.
फ्लोरल मेहंदी
अगर आप को सिंपल डिजाइन वाली मेहंदी लगवाना पसंद है, तो आप अपने हाथों पर खूबसूरत फूलों की डिजाइन बनवा सकते हैं, ये आप के हाथों पर काफी जचेंगी.
आजकल अरेबिक मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ये आपके पूरे हाथ को कवर नहीं करता लेकिन फिर भी काफी खूबसूरत दिखता है, साथ ही ये डिजाइन किसी भी आउटफिट के साथ कैरी हो जाता है.
अगर आपके पास मेहंदी लगाने के लिए काफी कम समय है लेकिन लास्ट मिनट पर भी आप एक खूबसूरत मेहंदी डिजाइन चाह रही हैं तो मंडाला डिजाइन वाली मेहंदी आपके लिए बेस्ट है, इसे देखकर ऐसा लगता है कि लगाना काफ़ी मुश्किल होगा लेकिन ऐसा नहीं होता, ये डिजाइन आसानी से 5 से 10 मिनट में लग जाते हैं.