Vat Savitri Puja 2025: वट सावित्री व्रत पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार और अपनापन

Vat Savitri Puja 2025: गिफ्ट लेते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की जो तोहफेन हम खरीद रहे हैं, वो उनकी पसंद से लिया जाए. आज इस लेख में बताएंगे की कौन से हैं वो तोहफेन जो पति अपने पत्नियों को दे सकते हैं.

By Prerna | May 22, 2025 1:34 PM
an image

Vat Savitri Puja 2025: सुहागिन महिलाओं के लिए अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखना बहुत जरूरी होता है. इनमे से ही एक है वट सावित्री का व्रत, जो की सुहागिन महिलायें अपने पति के लंबे उम्र के लिए रखती हैं. इस साल 26 मई को वट सावित्री का व्रत मनाया जा रहा है. ऐसे मने दिन भर व्रत  रखी हुई पत्नियों को पति कुछ ऐसा उपहार दे सकते हैं जो कि उन्हे खुश कर सकता हैं. इससे पत्नियों को भी काफी खुशी मिलेगी. लेकिन गिफ्ट लेते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की जो तोहफेन हम खरीद रहे हैं, वो उनकी पसंद से लिया जाए. आज इस लेख में बताएंगे की कौन से हैं वो तोहफेन जो पति अपने पत्नियों को दे सकते हैं. 

ये गिफ्ट पत्नियों को जरूर आएंगे पसंद

मंगलसूत्र 

मंगलसूत्र की अहमियत एक सुहागिन महिला के लिए काफी ज्यादा मायने रखता है. ऐसे में जब आपकी पत्नी ने दिन भर का उपवास रखा हो तो उन्हें इस तोहफेन को लेकर ज्यादा खुशी होगी. 

पूजा किट 

वट सावित्री के दिन पूजा में इस्तेमाल होने वाला पूजा किट भी काफी ज्यादा पसंद किया जा सकता है. ये पूजा में भी इस्तेमाल हो जाएगा और पत्नी को भी पसंद आएगा. 

चूड़ियों का सेट

पूजा के समय लोग नए कपड़े पहनकर नई दुल्हन की तरह तैयार होती है, ऐसे में नई चूड़ियों का सेट गिफ्ट करके आप आपनी पत्नी के मन को मोह सकते है. इसे पाकर वो काफी खुश ह जाएंगी. 

सड़ियां 

नई दुल्हन की तरह सजने के लिए महिलाओने के पास नई साड़ी होना बहुत जरूरी है. ऐसे में  आप नई सड़ियां गिफ्ट में दे सकते हैं. इसमें अगर आप पीले या हरे रंग की साड़ी को तोहफे के रूप देते हैं तो ये काफी सही रहेगा. 

बरगद का पौधा

कई बार महिलायें फ्लैट में रहती है जहां नजदीक में कोई बरगद का पेड़ नहीं होता है. ऐसे में आप अपनी पत्नी को बरगद का छोटा स पौधा तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. इससे उन्हें पूजा करने में भी आसानी होगी और उनकी पूजा भी सफल हो जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version