कौन से रंग की पहने साड़ी
वट सावित्री की पूजा का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है इसलिए इसमें सही रंग के साड़ी का चुनाव करना बेहद जरूरी है. सुहागिन औरतों के लिए लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन इसके अलावा भी आप इन रंगों का भी चुनाव कर कसते हैं, जैसे हरा, पीला, रानी पिंक, और नारंगी ये आउटफिट काफी बेस्ट रहेगा. ये सभी रंग ब्राइट होते हैं और धार्मिक पूजा के लिए काफी शुभ माने जाते हैं. ये सभी रंग हर इंडियन स्किन टोन पर सूट करते हैं. अगर इसके साथ हेवी लुक छाइए तो इसमें गोल्डन कलर कि बॉर्डर वाली साड़ी पसंद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vat Savitri Puja 2025: वट सावित्री व्रत पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार और अपनापन
इस रंग का भूल कर भी न करे चुनाव
कुछ रंग ऐसे भी होते है जिनके नकारात्मक का प्रतीक माना जाता है. ऐसे रंगों को अक्सर किसी धार्मिक जगहों पर नहीं पहनने की सलाह दी जाती है. खसतौर पर महिलाओं सुहागिन महिलाओं के लिए कुछ रंगों को वर्जित माना जाता है जैसे कि काला, गाढ़ा नीला. इसके अलावा फीके रंग के कलर को भी नहीं पहनना चाहिए. इन्हें अशुभ नहीं माना जाता है लेकिन ये रंग डल होते है जिसके कारण पूजा की वाइब में मैच नहीं होती है.
ऐसा रखें शृंगार
इस दिन दुल्हन की तरह तैयार होना चाहिए. ऐसे में अगर आप नई दुल्हन हैं तो आपको पूरे सोलह शृंगार करना चाहिए. इसमें आपको बिछिया, नथिया, मंगलसूत्र, झुमके, कंगन, चूड़ियाँ, पायल, मेहंदी ये सभी करना चाहिए. लेकिन अगर हेवी लुक नहीं चाहिए तो आप उन चीजों को जरूर अपने शृंगार में शामिल कर सकते हैं जो कि सोलह शृंगार के लिए महत्वपूर्ण है. इस तरह से आप अपने वट सावित्री के लुक को पूरा कंप्लीट कर सकते हैं.