Vat Savitri Saree Ideas: वट सावित्री के लिए बेस्ट साड़ी स्टाइल्स, हर उम्र की महिलाओं के लिए 

Vat Savitri Saree Ideas: वट सावित्री का व्रत अब कुछ ही दिनों में आने वाला है और इसके लिए महिलाएं बहुत पहले से तैयारी करने लगती है. कई बार लास्ट मोमेंट तक साड़ी तय नहीं हो पाती है तो आप इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | May 20, 2025 1:28 PM
an image

Vat Savitri Saree Ideas: वट सावित्री का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए एक अहम व्रत है. ये व्रत पति की लंबी उम्र, सेहत और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर के वट पेड़ यानी बरगद के पेड़ की पूजा करने का नियम है. सुहागिन महिलाएं इस दिन साड़ी में बहुत ही खूबसूरत तैयार होती हैं. अगर आप भी वट सावित्री का व्रत रखने की सोच रहे हैं तो आप इन साड़ी से इस दिन और भी सुंदर लग सकती हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ साड़ी आइडिया के बारे में. 

हेवी वर्क साड़ी 

अगर आपकी नई शादी हुई है और ये आपका पहला व्रत है तो हेवी वर्क वाली साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है. ये आपको दुल्हन का लुक भी देगा और हेवी साड़ी के साथ आप सुंदर सी ज्वेलरी को भी पेयर करें. आप अपने लुक के साथ मैचिंग चूड़ियों को भी पहनें. 

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

ग्रीन बनारसी साड़ी 

बनारसी साड़ी एक एवरग्रीन ऑप्शन है और ये आपके लुक को और बढ़ा देता है. बनारसी साड़ी का बारीक काम एक अट्रैक्टिव लुक देता है. आप इसके साथ गोल्डन गहने को पहन सकती हैं.

गुलाबी साड़ी

सिल्क से बनी साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाती है. पिंक एक बहुत ही सुन्दर और प्यारा कलर है जो आप इस व्रत के दौरान पूजा के समय पहन सकते हैं. आप पिंक रंग के अलग-अलग शेड्स भी ट्राई कर सकते हैं.

गोल्डन साड़ी

पूजा के दौरान आप गोल्डन साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. ये आपको रॉयल लुक देने में हेल्प करेगा और सभी की नजरें आप पर ही रहेंगी.

यह भी पढ़ें- Bridal Skin Care Tips: गर्मियों में शादी को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से आएगा चेहरे पर ब्राइडल ग्लो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version