Vatu Tips to Attract Money: घर में आज ही करें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी
Vatu Tips to Attract Money: अगर आप चाहतें हैं कि आपके घर में धन की कमी ना हो तो आप नीचे दिए गए उपायों को अपना सकतें हैं. ये उपाय वास्तु शास्त्र के अनुसार बताए गए हैं.
By Tanvi | July 28, 2024 12:48 AM
Vatu Tips to Attract Money: पैसा आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. हर इंसान चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो जिससे वो अपने जीवन में जो हासिल करना चाहता है कर पाए. पैसा कमाना निसन्देश कोई आसान कम नहीं हैं, लेकिन अगर ज्योतिषों की माने तो वास्तु में ऐसी शक्ति होती है, जो पैसे को आकर्षित करने का कम करती है. माना जाता है कि अगर आप अपने घर में वास्तु के अनुसार कुछ परिवर्तन करें तो आपको अपने कमाए गए धन में तीव्र वृद्धि देखने को मिल सकती है.
इस दिशा में ना रखें पैसे से संबंधी कागजाद
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कागज जिनमें आपके पैसे का लेख जोखा हो उसे कभी भी पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार कूड़ेदानी को कभी भी उत्तर, पश्चिम या दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए.
इस दिशा में रखें पैसे
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कोई भी जगह जहां आप पैसे रखते हैं, जैसे- तिजोरी या अलमारी उसको आप उत्तर दिशा या पश्चिम दिशा की ओर रखें क्योंकि उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार काभी भी कूड़ेदान में अन्न नहीं डालना चाहिए क्योंकि यह उस घर में अन्न की इज्जत नहीं होती है इस बात की ओर इशारा करता है. ऐसे घर से कुबेर नाराज रहतें हैं.
व्यर्थ ना बहने दें पानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार उस घर में धन कभी नहीं टिकता है, जहां पर जल व्यर्थ बहता रहता है, इसलिए यह माना जाता है कि अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पैसा टीके तो आपको अपने घर में संसाधनों की बर्बादी और अन्न के अपमान पर अंकुश लगाना होगा.
Also see: बच्चों से प्यार और डांट में बनाए बैलेंस, अपनाएं ये सुझाव