Veg Chilla Recipe: सुबह की हेल्दी शुरुआत, बनाएं मिक्स वेज चीला आसान तरीके से
Veg Chilla Recipe: अगर आप प्लेन और सिंपल चीला खाकर बोर हो चुके हैं तो आप वेज चीला की रेसिपी बना सकते हैं. इस चीला का स्वाद लाजवाब होता है और ये आसानी से बन भी जाता है. अगर आप भी कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं तो आप इस चीला को ट्राई कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | May 8, 2025 9:58 AM
Veg Chilla Recipe: चीला का सेवन आप ने भी अक्सर सुबह के नाश्ते में किया होगा. अगर आप प्लेन और सिंपल चीला खाकर बोर हो चुके हैं तो आप वेज चीला की रेसिपी बना सकते हैं. आप इसमें अपने मन मुताबिक सब्जी को डाल सकते हैं. बेसन और सब्जियों से बना ये चीला खाने में काफी स्वादिष्ट और हेल्दी होता है. इस तरीके से आप वेज चीला बना सकते हैं.
मिक्स वेज चीला बनाने के लिए आप सबसे पहले सब्जियों को धोकर बारीक काट लें. आप अपने पसंद से कोई और भी सब्जी अगर लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. आप इसमें गोभी या पत्ता गोभी को भी डाल सकते हैं.
अब एक बाउल में एक कप बेसन लें और इसमें सारी सब्जियों को मिक्स कर दें. अब इसमें जीरा, प्याज लहसुन और अदरक को भी मिला दें.
अब नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर को भी मिक्स कर दें और इसमें आप पानी डालकर एक बैटर तैयार करें. बैटर को आप ज्यादा गाढ़ा नहीं रखें.
चीला बनाने के लिए आप तवे को गर्म करें और इसमें तेल डालें अब चीला को चम्मच की मदद से फैला दें. अब चीला को दोनों साइड से क्रिस्प होने तक पकाएं. जब दोनों तरफ से ये पक जाए तब आप इसे निकाल लें. वेज मिक्स चीला का सेवन आप आचार, चटनी या फिर दही के साथ कर सकते हैं.