Video: गुंडों की धुनाई करती दिखीं कुंभ की मोनालिसा! वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
Video: एक मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा गुंडों को मार रही हैं.
By Shashank Baranwal | March 7, 2025 3:28 PM
Video: कुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कई रील्स देखने को मिल जाएंगे. अपनी नीली आंखों से फेमस हुई मोनालिसा को एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिल चुका है, जिसको लेकर वह तैयारी कर रही हैं. अपनी कजरारी और मासूमियत से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. फेमस डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर में एक अहम किरदार निभाने के लिए मोनालिसा को साइन किया है. इसके लिए खुद सनोज मिश्रा मध्य प्रदेश के खरगोन जिला स्थित महेश्वर गए थे. अक्सर मोनालिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं, जिसमें से कई AI जनरेटेड विडियो रहते हैं. इसी बीच एक मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा गुंडों को मार रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Abhimanyu1305 नामक एक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें एक लड़की कई गुंडों के साथ एक्शन सीन करते हुए दिखाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि एक्शन सीन कर रही लड़की मोनालिसा है. हालांकि, यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये लड़की कुंभ में रुद्राक्ष बेचने आई मोनालिसा ही है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए @Abhimanyu1305 लिखते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिशा अब फिल्मों में शूटिंग कर रही है. गुंडों को मार रही है.
देखें वीडियो
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिशा अब फिल्मों में शूटिंग कर रही है। गुंडों को मार रही है। pic.twitter.com/mJX51Ghxf3
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) March 5, 2025