Vidur Niti: इस तरह के लाेगों से रहें सावधान वरना हो जाएंगे बर्बाद, जानिए क्या कहती है विदुर नीति

Vidur Niti: क्या आप जानते है हमारे जीवन में कई बार ऐसे लोगा आते हैं जिनकी बातें हमारी जिदंगी को बर्बाद कर सकती है.

By Shinki Singh | March 18, 2025 4:42 PM
an image

Vidur Niti: महाभारत में महात्मा विदुर ने युद्ध की बड़ी नीतियां तो दी थी साथ ही उन्होंने जीवन में सफलता पाने के लिये कई रास्ते भी बताये थे. महात्मा विदुर की नीतियों के अनुसार उन्होंने कई लोगों से सावधान रहने की बात का भी जिक्र किया था. महात्मा विदुर ने कुछ ऐसे व्यक्तियों का जिक्र किया है जिनसे सलाह लेना बेहद खतरनाक हो सकता है. इन लोगों से हमें बचना चाहिए ताकि आप अपनी जिंदगी में सही फैसले ले सकें और किसी भी प्रकार के नुकसान से बच सकें.

  • चापलूस लोग : महात्मा विदुर के अनुसार हमें कभी भी ऐसे लोगों से सलाह नहीं लेनी चाहिए जो अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए दूसरों की चापलूसी करते हैं. ऐसे लोग न तो आपकी गलतियों को बताते हैं और न ही सही मार्ग पर मार्गदर्शन करते हैं उनकी सलाह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है.
  • अधिक सोचने वाले लोगों से रहें सतर्क : जो लोग हर मामले में निगेटिव ढूंढते हैं और जरूरत से ज्यादा सोचते हैं उनसे भी सलाह नहीं लेनी चाहिए़. विदुर के अनुसार सलाह उसी से लेनी चाहिए जो समझदारी से सोचता हो और संतुलित दृष्टिकोण रखता हो.
  • जल्दबाजी में फैसले लेने वाले लोग : विदुर के अनुसार ऐसे लोग जो बिना सोचे-समझे और जल्दबाजी में निर्णय लेते हैं उनसे कभी सलाह नहीं लेनी चाहिए. ये लोग अक्सर गलत फैसले करते हैं और उनके निर्णयों का परिणाम नकारात्मक हो सकता है.
  • कम बुद्धि वाले लोग : महात्मा विदुर के अनुसार जो लोग कम बुद्धि के होते हैं उनसे सलाह न लें.ऐसे लोग आपके राज उजागर कर सकते हैं और अनजाने में नुकसान का कारण बन सकते हैं.

Also Read : Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें

Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के अनुसार, ये 5 गुण अपनाकर आप पा सकते हैं मां लक्ष्मी की कृपा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version