Vidur Niti: इस स्थिति में पत्नी को न दें अपनी मेहनत की कमाई, वरना फायदे के बजाय होगा नुकसान

Vidur Niti: विदुर की नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी महाभारत काल में थी. ये व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती है. साथ ही लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी करती हैं.

By Shashank Baranwal | February 17, 2025 3:39 PM
feature

Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य में महात्मा विदुर एक प्रमुख पात्र हैं. उन्हें बलशाली योद्धा के रूप में नहीं बल्कि एक कुशल राजनीतिज्ञ और रणनीतिकार के रूप में याद किया जाता है. अपनी नीतियों की वजह से ही विदुर हस्तिनापुर के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे. महात्मा विदुर की नीतियां जिस ग्रंथ में समाहित है, उसे विदुर नीति के नाम से जाना जाता है. ये नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी महाभारत काल में थी. ये व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती है. साथ ही लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी करती हैं. ये नीतियां हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती हैं. एक नीति में महात्मा विदुर ने बताया है कि व्यक्ति को पैसों को लेकर सजगता बरतनी चाहिए. उन्हें भूलकर भी ऐसे लोगों को नहीं देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: जीवन में सुखी रहने के ये हैं 6 मूलमंत्र, इंसान धरती पर जीता है स्वर्ग जैसी जिंदगी

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: जीवन भर नहीं चाहते पछताना, तो किसी को न बताएं ये बातें, छुपाकर रखने में है आपकी भलाई

ऐसी पत्नी को न दें धन

पति-पत्नी का संबंध बहुत अटूट होता है. शादी के बाद हर सुख-दुख में यही एक-दूसरे के साथी बनते हैं. हर वस्तुओं पर दोनों का बराबर का अधिकार होता है. लेकिन विदुर नीति में बताया गया है कि दुष्ट स्वभाव वाली पत्नी को भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए, ऐसी महिलाएं पैसे का हमेशा दुरुपयोग ही करती हैं. इस स्वभाव की पत्नी को दिया गया धन पति के किसी काम नहीं आता है. इससे भविष्य में सिर्फ परेशानी ही बढ़ती है.

आलसी व्यक्ति को न दें धन

विदुर नीति के अनुसार, आलसी व्यक्ति को भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को धन देना मूर्खता से भरा हुआ काम होता है, क्योंकि आलसी व्यक्ति इन पैसों का कभी सदुपयोग नहीं करता है. इन पैसों से सिर्फ वह अपना पेट भरता है. ऐसे में हमें आलसी व्यक्ति को भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए. अगर दे रहे हैं, तो बहुत सोच विचार के बाद ही देना चाहिए.

पाप कर्म करने वाले को न दें धन

महात्मा विदुर कहते हैं कि पाप कर्म करके पैसा कमाने वाले व्यक्ति को पैसा नहीं देना चाहिए, क्योंकि ये लोग आपकी मेहनत की कमाई को बर्बाद कर सकते हैं. ये लोग पैसे का कोई सदुपयोग नहीं करते हैं. इन पैसों से वह और भी ज्यादा पाप कर्म करते हैं.

अधर्मी लोगों को न दें धन

विदुर नीति के मुताबिक, जो लोग अधर्मी होते हैं. सब कुछ जानकर भी नियमों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें भूलकर भी पैसे नहीं देने चाहिए. ये लोग सिर्फ दूसरों का नुकसान करते हैं. जो व्यक्ति इस सोच के व्यक्ति को पैसे देते हैं, उनका सब कुछ बर्बाद हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन दो लोगों का भूलकर भी न करें अपमान, नहीं तो रूठ जायेंगी मां लक्ष्मी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version