यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन दो लोगों का भूलकर भी न करें अपमान, नहीं तो रूठ जायेंगी मां लक्ष्मी
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: बुद्धिमान साबित होता है इन आदतों वाला व्यक्ति, खूब मिलता है मान-सम्मान
कार्य में पैदा होगी बाधा
महात्मा विदुर के अनुसार, व्यक्ति को अपनी कार्य योजना, लक्ष्य को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. चाहे आपका कितना भी सगा-संबंधी क्यों न हो? भूलकर भी अपने लक्ष्य को न बताएं, क्योंकि ये लोग भविष्य में आपके कार्य में बाधा पैदा करने का काम करेंगे. इससे आपका बनता हुआ काम भी बिगड़ जाएगा. ऐसे में जब तक कार्य पूरा न हो जाए, तब तक किसी के साथ भी अपनी योजनाओं को न बताएं.
लोग करने लगेंगे घृणा
विदुर नीति के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को अपनी संपत्ति, आय और धन के बारे में नहीं बताना चाहिए, क्योंकि आय और धन-संपदा के बारे में बताने पर लोग आपसे ईर्ष्या और घृणा करने लगेंगे. इसके अलावा, अपने खर्च और नुकसान के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए. अगर आप अपने नुकसान के बारे में किसी को बताते हैं, तो लोगों के पास आपको कमजोर करने का और मौका मिलेगा.
इस काम महत्व हो जाएगा कम
विदुर नीति में बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों के बारे में नहीं बताना चाहिए. ये बातें अगर सार्वजनिक की जाती हैं, तो इसका महत्व कम हो जाता है. ऐसे में इन बातों को छिपाकर रखने में ही भलाई होती है.
सिर्फ होगी बेइज्जती
विदुर नीति में लिखा है कि व्यक्ति को अपनी कमजोरियों और घर के क्लेश, झगड़े को किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. अगर किसी को अपनी कमजोरी के बारे में बता देते हैं, तो वह व्यक्ति भविष्य में इसी कमजोरी का फायदा उठाएगा. इसके अलावा, घर के झगड़े को बाहर वालो को बताते हैं, तो इससे सिर्फ आपकी ही बेइज्जती होगी.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन 3 लोगों को भूलकर भी न बताएं अपने गहरे राज, नहीं तो जिंदगी भर रहेंगे परेशान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.