Vidur Niti: रिश्ते निभाने के 5 खास सूत्र, जो हर घर में लाएंगे खुशहाली
Vidur Niti: क्या आपके रिश्तों में आ रही है दरार. जानें विदुर नीति के 5 ऐसे सूत्र जो आपके रिश्तों में भर देंगे प्यार, विश्वास और सम्मान.
By Shinki Singh | August 4, 2025 4:14 PM
Vidur Niti: विदुर नीति महाभारत काल की एक अमूल्य धरोहर है जिसमें जीवन को सफल और सुखद बनाने के कई गहरे संदेश छिपे हैं. खासकर रिश्तों को लेकर विदुर ने कुछ ऐसे सूत्र बताए हैं जिन्हें अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाएं तो घर में प्रेम, समझदारी और खुशहाली अपने आप आ जाती है.आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खास सूत्र जो हर रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.
अपशब्दों से बचें : विदुर नीति के अनुसार किसी भी रिश्ते में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.जब भी हम गुस्से में अपशब्द बोलते हैं तो यह सीधे दूसरे व्यक्ति के हृदय को चोट पहुंचाते हैं जिससे रिश्ते में दरार आ जाती है. यदि आप अपने रिश्तों को हमेशा के लिए मजबूत रखना चाहते हैं तो क्रोध को नियंत्रित करना सीखें.
कभी भी झूठ न बोलें : विदुर नीति कहती है कि झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी भी किसी का विश्वास नहीं जीत सकता. चाहे वह पति-पत्नी का रिश्ता हो, भाई-बहन का या दोस्ती का झूठ बोलने से विश्वास की नींव हिल जाती है. अपने रिश्तों में हमेशा सच्चाई और ईमानदारी बनाए रखें तभी वे लंबे समय तक टिक पाएंगे.
एक-दूसरे का करे सम्मान : विदुर के अनुसार किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी पूंजी सम्मान है. यदि आप अपने जीवनसाथी, माता-पिता या दोस्तों का सम्मान करते हैं तो वे भी आपको सम्मान देंगे. जिस रिश्ते में सम्मान नहीं होता वह ज्यादा दिन नहीं चल पाता. हमेशा दूसरों की भावनाओं और विचारों का आदर करें.
स्वार्थी न बनें : स्वार्थ किसी भी रिश्ते के लिए जहर के समान है. विदुर नीति के अनुसार एक स्वार्थी व्यक्ति कभी भी दूसरों का भला नहीं सोच सकता. यदि आप हर रिश्ते से केवल अपना फायदा देखते हैं तो वह रिश्ता जल्द ही खत्म हो जाता है. रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए त्याग और समर्पण की भावना रखना जरूरी है.
एक-दूसरे को समझें : विदुर कहते हैं कि हर रिश्ते में एक-दूसरे को समझना बहुत जरूरी है.जब आप अपने पार्टनर या दोस्त की भावनाओं को समझते हैं तो आप उनका ज्यादा बेहतर ख्याल रख पाते हैं.