यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इंसान को पापी बनाती हैं ये तीन आदतें, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इस स्थिति में पत्नी को न दें अपनी मेहनत की कमाई, वरना फायदे के बजाय होगा नुकसान
जिनकी संतान आज्ञाकारी हो
विदुर नीति के अनुसार, जिनकी संतान आज्ञाकारी होता है, वह बहुत ही सौभाग्यशाली होता है. उसे दुनिया की सारी खुशी मिल जाती है. उन्होंने आज्ञाकारी संतान की तुलना महकते हुए फूल से की है. जैसे फूल सारे बगीचे को महका देती है उसी तरह आज्ञाकारी बेटा घर को महका देता है. इसके अलावा, जिसकी संतान आज्ञाकारी न हो, उसका समूल नाश हो जाता है.
मधुर बोलने वाले लोग
विदुर नीति के अनुसार, मीठी बोली वाले लोगों पर माता सरस्वती का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे में जो अपनी बोली में मधुरता बनाए रखता है, वह बहुत ही सौभाग्यशाली होता है. भाग्य उसका हमेशा साथ देता है.
ज्ञानी लोग
विदुर नीति के मुताबिक, इंसान की सबसे बड़ी दौलत कोई है, तो वह शिक्षा है. इंसान अपने ज्ञान से सब कुछ हासिल कर सकता है. ऐसे में जिसके पास ज्ञान होता है, वह धरती पर ही स्वर्ग के सुख का अनुभव करता है.
जिसके पास आय का साधन हो
महात्मा विदुर कहते हैं कि व्यक्ति के पास आय का साधन जरूर होना चाहिए. जिस व्यक्ति के पास कोई आय का साधन नहीं रहता है, वह दुनिया का सबसे दुर्भाग्यशाली इंसान होता है. वह कई समस्याओं से घिरा रहता है. इसके अलावा, जिस व्यक्ति के पास आय का साधन रहता है. उसे जिंदगी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है.
जिसे किसी तरह की बीमारी न हो
महात्मा विदुर के अनुसार, जिंदगी में व्यक्ति का निरोगी होना बहुत जरूरी होता है. जो व्यक्ति किसी भी तरह की बीमारी से ग्रसित नहीं होता है, वह धरती पर ही स्वर्ग के समान सुख भोगता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: जीवन में सुखी रहने के ये हैं 6 मूलमंत्र, इंसान धरती पर जीता है स्वर्ग जैसी जिंदगी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.