Vidur Niti: बुद्धिमान साबित होता है इन आदतों वाला व्यक्ति, खूब मिलता है मान-सम्मान
Vidur Niti: महात्मा विदुर की नीतियां जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन देने वाली है, जो कि धर्म, राजनीति, समाज और परिवार से जुड़ी हुई हैं. ये नीतियां जीवन को संतुलित, सुखमय और समृद्ध बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं.
By Shashank Baranwal | February 9, 2025 6:43 PM
Vidur Niti: विदुर महाभारत के ऐसे किरदार हैं, जो कि योद्धा की वजह से नहीं बल्कि अपनी नीतियों की वजह से याद किए जाते हैं. वह ज्ञानी, नीतिज्ञ और धर्मज्ञ थे. उनकी नीतियां जितना महाभारत काल में प्रासंगिक थी, उतनी ही वर्तमान समय में भी है. महात्मा विदुर की नीतियां जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन देने वाली है, जो कि धर्म, राजनीति, समाज और परिवार से जुड़ी हुई हैं. ये नीतियां जीवन को संतुलित, सुखमय और समृद्ध बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं, जिसे अपनाकर व्यक्तिगत जीवन में सही दिशा प्राप्त की जा सकती है. ऐसे में उन्होंने बुद्धिमान व्यक्ति के कुछ बातें बताई हैं. इस तरह की सोच रखने वाला व्यक्ति ही बुद्धिमान होता है, जिसकी वजह से समाज में सम्मान मिलता है.
विदुर नीति के अनुसार, वह व्यक्ति बुद्धिमान होता है, जो कि काम शुरू करने से पहले निश्चय करता है. काम को बीच में ही नहीं छोड़ता है. साथ ही समय को व्यर्थ नहीं गंवाना और मन को हमेशा अपने वश में रखता है.
भलाई में नहीं निकालते कमी
महात्मा विदुर कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति जो कि भलाई करने वाले लोगों में कमी नहीं निकालते हैं. हमेशा प्रगति और उन्नति प्राप्त करने के लिए ही काम करते हैं, वे बुद्धिमान और श्रेष्ठ होते हैं.
ये लोग होते हैं ज्ञानी
महात्मा विदुर के मुताबिक, जो ज्ञानी हो, जिसके पास सभी सुख-सुविधाएं हों, बहुत धन हो, फिर भी वह घमंड नहीं करता है, तो ऐसे व्यक्ति महाज्ञानी साबित होते हैं. ऐसे स्वभाव वाले व्यक्ति बुद्धिमान साबित होते हैं.
मूर्ख हैं ऐसे लोग
महात्मा विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति दरिद्र होकर दिखावा करना पसंद करता है, बिना पढ़े गर्व करते हैं और बिना कुछ काम किए धन पाने की लालसा रखते हैं, ऐसे व्यक्ति मूर्खों के समान होते हैं.