Vidur Niti: गांठ बांध लें महात्मा विदुर की ये बातें, जीवन में कभी नहीं होंगे निराश
Vidur Niti: विदुर की नीतियों की प्रासंगिकता सिर्फ द्वापरयुग तक ही सीमित नहीं थी, उनकी प्रासंगिकता कलयुग में भी बनी है. जो भी व्यक्ति विदुर नीति को पढ़ लेता है, वह जिंदगी जीने की कला सीख जाता है.
By Shashank Baranwal | February 2, 2025 10:22 PM
Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य के महान पात्रों की बात करें, तो उसमें एक नाम महात्मा विदुर का भी शामिल होता है. विदुर की प्रसिद्धि योद्धा के रूप में नहीं, बल्कि कुशल रणनीतिकार और नीतिशास्त्री के रूप में है. कुशल नीतिज्ञ होने के कारण उन्हें हस्तिनापुर का प्रधानमंत्री बनाया गया था. उनकी नीतियां विदुर नीति नामक पुस्तक में संग्रहित की गई है. विदुर की नीतियों की प्रासंगिकता सिर्फ द्वापरयुग तक ही सीमित नहीं थी, उनकी प्रासंगिकता कलयुग में भी बनी है. जो भी व्यक्ति विदुर नीति को पढ़ लेता है, वह जिंदगी जीने की कला सीख जाता है. ऐसे में महात्मा विदुर बताते हैं, जो भी व्यक्ति इन बातों का ख्याल रखता है, वह अपने जीवन में जरूर सफल होता है.
महात्मा विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति समय का सही उपयोग करना जानता है, उसे जीवन में सब कुछ सही वक्त पर मिल जाता है. समय की बर्बादी करने वाला व्यक्ति कभी उन्नति नहीं कर पाता है. उसके पास जो होता है, वह भी धीरे-धीरे खत्म हो जाता है. समय का सदुपयोग सफलता की कुंजी होती है.
विदुर नीति के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा धन की कमाई ईमानदारी और मेहनत से करनी चाहिए. व्यक्ति को अनैतिक कार्यों से धन की कमाई नहीं करनी चाहिए. जो भी मनुष्य अनैतिक और अधर्म के रास्ते से धन की कमाई करता है, वह हर समय परेशान रहता है.
विदुर नीति के मुताबिक, जो व्यक्ति अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण और बुद्धि का सही दिशा में उपयोग करता है, तो वह लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता है, क्योंकि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिमाग संयमित होना बहुत जरूरी होता है.
महात्मा विदुर कहते हैं कि व्यक्ति को संतुलित आहार लेना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत जरूरी होता है. यह व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत सहयोगी होती है.