Vidur Niti: मतलबी और स्वार्थी लोगों से क्यों बचना चाहिए,जानिए विदुर की नीतियां
Vidur Niti: जानें विदुर नीति क्यों सिखाती है कि मतलबी और स्वार्थी लोगों से दूरी बनाना ही बुद्धिमानी है और उनके क्या लक्षण होते हैं.
By Shinki Singh | July 22, 2025 5:24 PM
Vidur Niti: आज की दुनिया में जहां लोग अक्सर अपने फायदे के लिए रिश्तों का इस्तेमाल करते हैं. महाभारत के युद्ध से ठीक पहल महाराज धृतराष्ट्र को दिए गए महात्मा विदुर के उपदेश जिन्हें विदुर नीति के नाम से जाना जाता है हमें इस बारे में गहरा ज्ञान देते हैं. विदुर ने बताया था कि ऐसे लोग न सिर्फ़ आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि आपका मानसिक संतुलन और सामाजिक जीवन भी खराब कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि विदुर नीति क्यों सिखाती है कि मतलबी और स्वार्थी लोगों से दूरी बनाना ही बुद्धिमानी है और उनके क्या लक्षण होते हैं.
विश्वासघात की संभावना: विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति केवल अपने हित में सोचता है वह कभी भी सच्चा मित्र या सहयोगी नहीं हो सकता. जब आपका स्वार्थ पूरा हो जाएगा या उन्हें आपसे कोई लाभ नहीं मिलेगा तो वे आपको त्यागने में जरा भी देर नहीं लगाएंगे.ऐसे लोग आवश्यकता पड़ने पर विश्वासघात भी कर सकते हैं.
मानसिक शांति का भंग होना: स्वार्थी लोग अक्सर दूसरों का शोषण करते हैं या उनसे अनुचित अपेक्षाएं रखते हैं. ऐसे लोगों के साथ रहने से व्यक्ति लगातार तनाव और मानसिक अशांति महसूस करता है क्योंकि उसे हमेशा उनके अगले कदम या उनके छिपे हुए इरादों के बारे में सोचना पड़ता है.
नकारात्मक ऊर्जा का संचार: ऐसे लोग अपने आसपास नकारात्मकता फैलाते हैं. उनकी बातें उनके कार्य और उनका पूरा व्यवहार स्वार्थ से प्रेरित होता है जो आपके सकारात्मक दृष्टिकोण को भी प्रभावित कर सकता है.
आपकी प्रगति में बाधा: विदुर नीति सिखाती है कि स्वार्थी व्यक्ति अक्सर दूसरों की प्रगति से ईर्ष्या करते हैं. वे आपकी सफलता में खुश होने के बजाय आपको नीचा दिखाने या आपकी राह में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं.