Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य में महात्मा विदुर प्रमुख पात्र हैं. उन्हें बाहुबल के बजाय बुद्धि के बल से ज्यादा याद किया जाता है. वे धृतराष्ट्र और पांडु के भाई भले थे लेकिन उनका जन्म एक दासी के गर्भ से हुआ था. राजनीतिक कुशलता और नीतिशास्त्री होने की वजह से विदुर को हस्तिनापुर का प्रधानमंत्री नियुक्ति किया गया था. उनकी नीतियों का संग्रह आज के समय में विदुर नीति के नाम से मशहूर है. इसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर नीतियां बताई गई हैं. ये नीतियां आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी महाभारत काल में थी. जो भी व्यक्ति इन नीतियों का अनुसरण करता है, वह जिंदगी जीने की कला सीख जाता है. ये लोगों को प्रेरणा देने का काम करती हैं. साथ ही इसमें बताई गई नीतियां व्यक्ति को मानवता के उच्च आदर्शों को समझने में मदद करती हैं. उन्होंने जीवन में सुखी रहने का राज भी बताया है. उन्होंने धरती के 6 सुखों का वर्णन किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये सुख कौन-कौन से हैं.
संबंधित खबर
और खबरें