Vikram Sarabhai Death Anniversary : विक्रम अंबालाल साराभाई जी को याद करें उनके कहे ये 10 फेमस कोट्स को पढ़कर
Vikram Sarabhai Death Anniversary : विक्रम साराभाई के इन विचारों से हम जीवन में सफलता पाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं और समाज के विकास में अपना योगदान देने की प्रेरणा ले सकते हैं, आप भी पढ़िये.
By Ashi Goyal | December 30, 2024 7:00 AM
Vikram Sarabhai Death Anniversary : विक्रम अंबालाल साराभाई भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक अद्वितीय नाम हैं, उन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है, जिन्होंने भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (ISRO) की नींव रखी, उनके नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में कई महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की, साराभाई का योगदान न केवल विज्ञान के क्षेत्र में था, बल्कि समाज के विकास के लिए उनकी विचारधारा भी प्रेरणादायक रही:-
“आपका काम केवल यह नहीं है कि आप जो करते हैं, वह करें, बल्कि यह भी तय करें कि आपके द्वारा किया गया काम समाज के भले के लिए हो”
“हमारे पास केवल एक ही संसाधन है, और वह है मानव मस्तिष्क, अगर हम इसे सही दिशा में प्रयोग करें तो कोई भी काम असंभव नहीं है”