Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने नन्हे हाथों से डॉक्टर के ग्लव्स को मजबूती से पकड़े हुए नजर आ रहा है. यह दृश्य सच में दिल को छू लेने वाला है जिसे देखकर लोग अपनी मुस्कान रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो में डॉक्टर यह प्रयास करते हुए दिख रहे हैं कि वह अपने हाथ को बच्चे के हाथों से हटा लें लेकिन बच्चा अपनी नन्ही उंगलियों से ग्लव्स को पूरी ताकत से पकड़कर उन्हें छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है जैसे वह डॉक्टर से गहरे तौर पर जुड़ रहा हो. बच्चे की मासूमियत और नन्हे हाथों की ताकत इस वीडियो को बेहद खास बना देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे अपार प्यार और दुआएं दे रहे हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई