आज हम बात करने जा रहे हैं बंदरों की एक अलग प्रजाति की. जो आम बंदरों से बिल्कुल अलग होती है. ये बंदर उल्लू की तरह रात को जागते हैं और दिन में आराम करते हैं. इनकी आँखें बहुत बड़ी-बड़ी और भूरी होती है. रात में जगने की प्रवृति होने की वजह से इन्हें रात्रिचर भी कहा जाता है.
नाइट मंकी की प्रजाति बिल्कुल ही अलग होती है. इनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसा होता है इनका लाइफ स्टाइल. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग नाइट मंकी के बारे में जानने को काफी उत्सुक हैं.
Here's an interesting video of mysterious and rarely seen Night Monkeys . They are the only monkeys that are active during the night. They rest in the tree holes during the day. They have large brown eyes that ensure excellent night vision. Src.- Unknown#SaveNature @IPBES pic.twitter.com/X5jPLdpbd8
— Dipak Kumar Singh (@DipakKrIAS) June 3, 2020
ये बंदर अपनी बड़ी- बड़ी आंखों की वजह से आम बंदरों से बिल्कुल अलग दिखते हैं. इनकी आंखे आम तौर पर भूरी या फिर नारंगी रंग की होती हैं. बड़ी-बड़ी आंखों की मदद से इन्हें रात में देखने में आसानी होती है. इनकी आंखों की वजह से इन्हें आउल मंकी का भी नाम दिया गया है. इनके चेहरे गोल और सपाट होते हैं इनके पूरे शरीर पर घने और ऊन के किस्म के बाल होते हैं.
इन बंदरों की कुल 8 प्रजातियां पाई जाती हैं. इस बंदर की प्रजाति को अमेरिका, बोलीविया, अर्जेंटिना और पैराग्वे में पाया जाता है. इनकी आयु लगभग 13-20 वर्ष की होती है. इस बंदर की प्रजाति लगभग 3 वर्ष की आयु तक अपने बच्चे को अपने पास रखकर उनकी देखभाल करते हैं. नेशनल जियोग्राफिक की एक यूट्यूब वीडियो के अनुसार नाइट मंकी के बच्चों की देखभाल नर नाइट मंकी करता है.
ये बंदर पूरा दिन आराम करते हैं. पेड़ों पर सोने के साथ ही ये धूप सेंकते हैं और रात में एक्टिव होते हैं. ये बंदर रात में अपने लिए भोजन का इंतजाम करते हैं. ये बंदर रात में फल, कीड़े, रस और अन्य छोटे जानवरों का शिकार करने निकलते हैं. रात में शिकार के बाद ये नाइट मंकी फिर से अगली रात एक्टिव होते हैं.
रिपोर्ट : नेहा
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई