VIRAL VIDEO : एक लकी शॉट से बदल सकता है आप का गेम, देखिए Trick Shots के वायरल वीडियो
VIRAL VIDEO : कुछ गेम ऐसे भी होते हैं जो खेलने वाले के साथ इसे देखने वाले को भी खूब मजा देते हैं . ऐसा ही गेम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बर्तनों के बीच ग्लास में बॉल डालने की कोशिश करता है क्या वो सफल होता है देखे ये वायरल वीडियो.
By Meenakshi Rai | December 12, 2023 8:33 PM
कहा जाता है कि कभी -कभी कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन अगर आप की किस्मत अच्छी नहीं है तो आप लाखों प्रयासों के बाद भी उस काम में सफल नहीं हो पाएंगे. लेकिन जब किस्मत मेहरबान तो फिर.. आगे खुद समझिए. कुछ ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक इंसान ट्रिक शॉट के जरिए एक ग्लास में बाल डालने की कोशिश कर रहा है.
इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगता है कि इसने कई प्रयास किए लेकिन असफल रहा लेकिन अचानक से उसने हवा में एक बार गेंद मारी और गेंद सीधे जा कर ग्लास में गिरी. वो कहते हैं ना कि कभी कभी गलती से भी एक लकी शॉट लग जाता है बस ऐसा ही किस्सा था इस वीडियो में . या ये भी हो सकता है खास ट्रिक्स कमाल कर गई .
ऐसे किस्से आए दिन लोगों के साथ शेयर होते हैं और शायद यही कारण है कि लोग इस वीडियो को रिलेटेबल मान रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं. ऐसे ही एक और ट्रिक शॉट का वायरल वीडियो का मजा लीजिए