VIRAL VIDEO ANIMAL: आपका प्यारा PET भी क्या दिखाता है नखरा, देखिए किस ट्रिक्स से उसने चुपचाप खा ली दवाई

VIRAL VIDEO: कहते हैं इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त कुत्ता होता है. अब अगर कुत्ता सच्चा दोस्त है तो आप अपने दोस्त को उसके मुश्किल टाइम में कैसे छोड़ सकते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है जहंा नखरे दिखाता पेट एक बार में अनोखे ट्रिक से मान गया.

By Meenakshi Rai | December 7, 2023 8:43 PM
feature

VIRAL VIDEO: जब आप किसी जानवर को पालते हैं तो उस बेजुबान को बहुत प्यार भी करते हैं. बदले में उसका आपके प्रति प्यार जताने का तरीका बड़ा ही प्यारा होता है वो नाचता है आपके आसपास गोल-गोल चक्कर लगाता है. चाटता है और अपने प्यार और लगाव को जताता है. अब जाहिर है जहां प्यार -दुलार मिलेगा वहां नखरा तो बढ़ेगा ही. अब जब आपका प्यारा कुत्ता अगर बीमार हो या उसे कोई दवा देना जरूरी है लेकिन वो खाना नहीं चाहता. और आप उसके प्रति सख्त होना नहीं चाहते. तब क्या करें ?

ऐसे में एक वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जहां कुत्ता दवा खाने से मना करता है तब उसका मालिक एक टेडी बियर को दवा खिलाता है वो भी मना करता है तो उसे चप्पलों से पिटाई कर देता है फिर क्या डर तो सबको लगता है और कुत्ते को भी लगा और उसने चुपचाप वो दवा खा ली .. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट में इस प्यारे पेट पर प्यार लुटाया है

एक यूजर ने यहां तक लिखा है गुड टीचर, और कुत्ते की अच्छी देखभाल !

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version