VIRAL VIDEO: जब आप किसी जानवर को पालते हैं तो उस बेजुबान को बहुत प्यार भी करते हैं. बदले में उसका आपके प्रति प्यार जताने का तरीका बड़ा ही प्यारा होता है वो नाचता है आपके आसपास गोल-गोल चक्कर लगाता है. चाटता है और अपने प्यार और लगाव को जताता है. अब जाहिर है जहां प्यार -दुलार मिलेगा वहां नखरा तो बढ़ेगा ही. अब जब आपका प्यारा कुत्ता अगर बीमार हो या उसे कोई दवा देना जरूरी है लेकिन वो खाना नहीं चाहता. और आप उसके प्रति सख्त होना नहीं चाहते. तब क्या करें ?
संबंधित खबर
और खबरें