The size of this cobra
pic.twitter.com/0Hmhv9qFfV...— Science girl (@gunsnrosesgirl3) April 25, 2024
VIRAL VIDEO: सांप एक ऐसा जानवर है जो बहुत ज्यादा खतरनाक होता है, यह अगर किसी पर हमला कर दे तो ये आपकी जान भी ले सकता है. दुनिया भर में कई प्रकार के कोबरा पाए जाते हैं, जैसे किंग कोबरा, इंडियन कोबरा और फॉरेस्ट कोबरा और ये सारे सांप बहुत जहरीले होते हैं. सांप से इंसानों को हमेशा सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये कब आप पर हमला कर दे, ये कोई नहीं जानता. सांप कई बार जंगलों से निकलकर जहां इंसान रहते हैं वहां आ जाते हैं, और ये काफी खतरनाक हो सकता है. इंटरनेट में भी एक ऐसे ही वायरल वीडियो में हमे एक आश्चर्यजनक चीज देखने को मिलती है. इस वीडियो में हम एक आदमी को एक गड्ढे से एक लंबे कोबरा को निकालते हुए देख रहें हैं. यह सांप की लंबाई को देखकर कोई भी चौक जाएगा. इस सांप को गड्ढे से निकालने के लिए हम दो आदमियों को कोशिश करते हुए देख रहें हैं. इस सांप को निकालने की प्रक्रिया में वह बहुत बार वह हमला भी करने की कोशिश करता है. आखिर में इस कोबरा को पकड़ लिया जाता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई