इस Cobra की फुफकार ने किया सबको चित, इतना लंबा नाग पहले कभी नहीं दिखा

VIRAL VIDEO: इस वायरल वीडियो में दिखाए गए सांप को देख आप सब हो जाएंगे हैरान. एक गड्ढे में छुपा हुआ था यह जहरीले सांप.

By Anu Kandulna | May 2, 2024 11:20 AM
an image

VIRAL VIDEO: सांप एक ऐसा जानवर है जो बहुत ज्यादा खतरनाक होता है, यह अगर किसी पर हमला कर दे तो ये आपकी जान भी ले सकता है. दुनिया भर में कई प्रकार के कोबरा पाए जाते हैं, जैसे किंग कोबरा, इंडियन कोबरा और फॉरेस्ट कोबरा और ये सारे सांप बहुत जहरीले होते हैं. सांप से इंसानों को हमेशा सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये कब आप पर हमला कर दे, ये कोई नहीं जानता. सांप कई बार जंगलों से निकलकर जहां इंसान रहते हैं वहां आ जाते हैं, और ये काफी खतरनाक हो सकता है. इंटरनेट में भी एक ऐसे ही वायरल वीडियो में हमे एक आश्चर्यजनक चीज देखने को मिलती है. इस वीडियो में हम एक आदमी को एक गड्ढे से एक लंबे कोबरा को निकालते हुए देख रहें हैं. यह सांप की लंबाई को देखकर कोई भी चौक जाएगा. इस सांप को गड्ढे से निकालने के लिए हम दो आदमियों को कोशिश करते हुए देख रहें हैं. इस सांप को निकालने की प्रक्रिया में वह बहुत बार वह हमला भी करने की कोशिश करता है. आखिर में इस कोबरा को पकड़ लिया जाता है.

Also Read: Viral Video: जब दुल्हन को रस्गुल्ला खिलाना दूल्हे को पड़ा भारी, लात-थप्पड़ की बारिश, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version