Virgin Mojito Recipe: इस गर्मी में रहिए कूल और फ्रेश, बनाएं ये समर स्पेशल ड्रिंक

Virgin Mojito Recipe: इस चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए कुछ ठंडा पीने की सोच रहे हैं तो आप वर्जिन मोजितो की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. इस ड्रिंक को बहुत ही कम चीजों से तैयार किया जाता है और ये पीने के बाद आपको तरो-ताजा फील होगा.

By Sweta Vaidya | April 27, 2025 10:36 AM
feature

Virgin Mojito Recipe: गर्मी का मौसम हो और कुछ रिफ्रेशिंग पीने को मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. अक्सर जब भी किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो जो ड्रिंक लोग ऑर्डर करते हैं वह है मिंट मोजितो या वर्जिन मोजितो. इसका टेस्ट भी काफी अच्छा और रिफ्रेशिंग होता है. बार-बार आप रेस्टोरेंट जाकर इसका मजा नहीं ले सकते तो आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. अगर आप के घर पर कुछ खास समारोह या फिर पार्टी है तो आप इसे गेस्ट के लिए भी बना सकते हैं. गर्मी के दिनों में ये एक अच्छा विकल्प है. तो आइए जानते हैं इस मोजितो की रेसिपी के बारे में. 

वर्जिन मोजितो या मिंट मोजितो बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Virgin Mojito)

  • नींबू- 1 
  • पुदीना के पत्ते- 10-15 
  • पानी
  • चीनी- 3-4 चम्मच
  • सोडा वाटर- 1 कप 
  • नींबू स्लाइस- 4-5 
  • आइस क्यूब- 6-8 

रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Dahi Sandwich: अगर टाइम हो कम तो जल्दी से बनाएं दही सैंडविच, नोट करें बनाने की विधि 

वर्जिन मोजितो या मिंट मोजितो बनाने की विधि ( Virgin Mojito Recipe)

  • वर्जिन मोजीटो को घर पर बनाना बहुत ही आसान है. सबसे पहले सभी चीजों को एक जगह तैयार ये के रख लें. चीनी को पानी में डालकर कुछ देर तक पकाएं. चीनी से सिरप तैयार है. इसे ज्यादा गाढ़ा नहीं होने दें. इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
  • अब एक ग्लास को लें और इसमें पुदीने के पत्ते और नींबू के टुकड़े को डालें. इन्हें हल्के से लकड़ी के मदद से क्रश करें. अब इसमें चीनी के सिरप को भी डाल दें. 
  • अब आइस क्यूब को भी डाल दें और इसके ऊपर से आप सोडा वॉटर को भी डाल दें. अब सभी चीजों को हल्के से मिक्स कर दें. 
  • आपका वर्जिन मोजितो की रेसिपी तैयार है. इसे आप पुदीना के पत्ते और नींबू के स्लाइस से सजाएं.

यह भी पढ़ें: Kadhi Pakoda Recipe: चावल के साथ परोसें ये खास कढ़ी, बन जाएगा सबका फेवरेट

यह भी पढ़ें:  Corn Sandwich Recipe: कुछ हल्का खाने का है मन तो बनाएं कॉर्न सैंडविच, स्वाद जो हर दिल को भाए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version