2024 में कुल 71 शुभ मुहूर्त
वर्ष 2024 में विवाह के लिए कुल 71 शुभ मुहूर्त थे. अब कुछ 18 शुभ तिथियां बची हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इन तिथियों पर विवाह करना बहुत शुभ माना जाता है.
also read: Dengue-Malaria Remedies: डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए घर पर तैयार रखें…
दिसंबर की शुभ तिथियां
17 जुलाई से नवंबर तक चातुर्मास होने के कारण विवाह जैसे शुभ कार्य वर्जित हैं. इसके बाद नवंबर का पहला शुभ मुहूर्त 12 नवंबर (मंगलवार) को पड़ेगा. इसके बाद पूरे नवंबर में एक के बाद एक विवाह के शुभ मुहूर्त आएंगे.
नवंबर की शुभ तिथियां
नवंबर में विवाह के लिए कुछ तिथियां बहुत शुभ हैं. इनमें 12, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर शामिल हैं. इन शुभ तिथियों पर विवाह करने वाले लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.
also read: Yawning: बार-बार आती है जम्हाई तो न करें इग्नोर, हो सकती…
दिसंबर की शुभ तिथियां
दिसंबर माह में विवाह के लिए कुछ शुभ तिथियां बहुत शुभ हैं. इसमें 03, 04, 05, 09, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर शामिल हैं. इन शुभ तिथियों पर विवाह करने वाले लोग हमेशा सुखी रहते हैं.
नवंबर-दिसंबर की ये तिथियां हैं श्रेष्ठ
ज्योतिषाचार्य के अनुसार नवंबर माह की 22, 23 नवंबर की तिथियां विवाह के लिए श्रेष्ठ हैं. वहीं दिसंबर की 09, 10 दिसंबर की तिथियां भी विवाह के लिए श्रेष्ठ हैं. इन तिथियों पर पूरे दिन और रात में शुभ मुहूर्त रहेंगे.
also read: Lucky Bamboo Flower: 14 साल बाद खिला लकी बैम्बू का फूल, देखकर हैरान रह…
14 दिसंबर को आप केवल दिन में ही सिंदूर दान कर सकते हैं
14 दिसंबर का दिन शुभ है, लेकिन रात का समय ठीक नहीं है. दरअसल, 15 तारीख से संक्रांति तक खरमास रहेगा. ऐसे में अगर आप 14 दिसंबर को विवाह करना चाहते हैं तो शाम तक का ही मुहूर्त रखें.