Latest Mehndi Designs: शादी के लिए ये है परफेक्ट मेहंदी डिजाइन्स, लगा लिया तो लड़के हो जाएंगे दीवाने

Wedding Mehndi Designs: शादी के सीजन में हर लड़की चाहती है सबसे खास मेहंदी डिजाइन. जानें 2025 की सबसे ट्रेंडिंग ब्राइडल और फैमिली मेहंदी डिजाइन्स जैसे पर्सनलाइज्ड, अरेबिक, ज्वेलरी स्टाइल और फ्यूजन पैटर्न.

By Sameer Oraon | May 29, 2025 5:55 PM
an image

Wedding Mehndi Designs, Latest Mehndi Designs : शादी का सीजन आते ही दुल्हन और उनके परिवार तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन शादी से पहले दुल्हन के साथ साथ उनके घर के अन्य सदस्य भी मेहंदी से अपने हाथों को सजाना चाहते हैं. यह न सिर्फ भारतीय संस्कृति की एक परंपरा है बल्कि यह आज के समय में खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने का तरीका है. लेकिन हर बार लड़कियां कुछ अलग मेहंदी डिजाइन की तलाश करती है, अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन की तलाश कर रहे हैं हम आपको लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे.

पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन

अगर आपकी भी शादी की तारीख नजदीक है तो आप पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं. इस डिजाइन की खास बात यह है कि इसमें आप अपने दूल्हे-दुल्हन के नाम के अक्षर, शादी की तारीख, या खास मोमेंट्स को मेहंदी के जरिये दर्शाया सकते हैं. कुछ दुल्हनें तो अपनी लव स्टोरी की झलक तक डिजाइन में शामिल करवा रही हैं.

Pic Credit- Pinterest

Also Read: नींद में दिखे रोमांटिक सपना तो न करें नजरअंदाज, आधा भारत नहीं जानता स्वप्न शास्त्र में छिपे इस गहरे संदेश को

अरेबिक फ्लोरल डिजाइन

हल्की लेकिन आकर्षक दिखने वाली अरेबिक मेहंदी अब दुल्हनों की भी पसंद बन चुकी है. बड़े-बड़े फूल, पत्तियों और बेलों से सजी इस डिजाइन्स को बेहद कम समय तैयार किया जा सकता है. यह दिखने में भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं. खासकर उनके लिए जो सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं.

Pic Credit- Pinterest

ट्रेडिशनल इंडियन फुल हैंड डिजाइन

जो लड़कियां पारंपरिक लुक चाहती हैं, उनके लिए फुल हैंड इंडियन डिजाइन्स का क्रेज भी बरकरार है. इसमें पेगन, बारात, दूल्हा-दुल्हन की आकृति, मंदिर, कलश, और गणेश जी जैसी थीम्स को शामिल किया जाता है.

Pic Credit- Pinterest

ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

यह नया ट्रेंड खासतौर पर मॉडर्न दुल्हनों को खूब भा रहा है. इसमें मेहंदी को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि उन्होंने हाथों में कोई गहना पहने हों. जैसे कंगन, रिंग, या अन्य ज्वेलरी.

Pic Credit- Pinterest

ब्राइडल फुट मेहंदी डिजाइन

अब सिर्फ हाथ ही नहीं, पैरों के लिए भी लेटेस्ट डिजाइन्स खूब पॉपुलर हो रहे हैं. फूल, मीनार और पायल जैसी आकृतियों से सजे ये डिजाइन्स ब्राइडल लुक को कंप्लीट बनाते हैं.

Pic Credit- Pinterest

फ्यूजन मेहंदी डिजाइन

भारतीय और वेस्टर्न डिजाइनों का मिश्रण अब फैशन में है. इसमें मेहंदी के पारंपरिक पैटर्न में मॉडर्न एलिमेंट्स जैसे जियोमेट्रिक शेप्स या मिनिमलिस्ट लाइन वर्क जोड़े जाते हैं.

Pic Credit- Pinterest

Also Read: Beauty Tips: डायट में इन चीजों को शामिल करने वाली महिलाएं 60 की उम्र में भी रहती हैं जवां, आसपास नहीं भटकता बुढ़ापा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version