Home Remedies for Acne Scars: स्किन केयर एक्सपर्ट्स से जानिए मुंहासों के दाग से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?

Home Remedies for Acne Scars: ऑयली स्किन पर सबसे अधिक पिंपल्स या मुंहासे होते हैं. आइए स्किन एक्सपर्ट्स ब्यूटीशियन अनुराग जी जानते हैं कि कैसे मुंहासों के निशान से छुटकारा पाया जा सकता है.

By Shweta Pandey | April 5, 2024 2:18 PM
an image

Home Remedies for Acne Scars: चेहरे पर मुंहासा होना आज के समय में आम समस्या है. लेकिन यह पूरी तरीके से चेहरा को खराब कर देता है. टीनएज में सबसे अधिक चेहरे पर मुंहासे होने का रिस्क बना रहता है. जो लोग मुंहासों के दाग से परेशान हैं तो आज हम इस आर्टिकल में स्किन केयर एक्सपर्ट्स ब्यूटीशियन अनुराग जी से जानेंगे कि कैसे मुंहासों के निशान से छुटकारा पाया जा सकता है….

लौंग का पाउडर

दरअसल ऑयली स्किन पर सबसे अधिक पिंपल्स या मुंहासे होते हैं. ऐसे में जिसे व्यक्ति को मुंहासे हैं उन्हें बाहर से आने के बाद और रात में सोने से पहले अपने अपने चेहरे को अच्छी तरह से पानी धोना चाहिए. अगर मुंहासों के निशान से आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो लौंग के पाउडर का पेस्ट बना लें और उसे सीधे मुंहासे वाली जगह पर लगाएं. अगर किसी को लौंग के पेस्ट से जलन होता है तो उसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें और फिर पिंपल्स वाली जगह लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही महीनों में मुंहासों के दाग से निजात मिल जाएगा.

नारियल का पानी और मुल्तानी मिट्टी

Also Read: इस होममेड फेस पैक्स से रोके पिंपल्स को, स्किन एक्सपर्ट्स से जानें

मुंहासों के दाग से छुटकारा चाहिए तो नारियल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिला लें और इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं. ऐसा करने से मुंहासों के दाग से छुटकारा मिल जाएगा. ध्यान रहे इसमें आपको टाइम लग सकता है लेकिन डेली इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर दाग धब्बों से निजात मिल जाएगा. नहाने के 10 मिनट पहले आप नारियल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिलकार अपने चेहरे पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से रब कर लें इससे हमेशा के लिए मुंहासों के निशान से छुटकारा पाया जा सकता है.

फेस सीरम

मुंहासों के निशान से छुटकारा चाहिए तो फेस सीरम का इस्तेमाल करें. बता दें इस फेस सीरम को बनाने के लिए आधा कप पानी लें और उसे उसमें तीन से चार लौंग, एक चम्मच जीरा, एक चम्मच मेथी और अलसी या तीसी डालकर धीरे-धीरे गैस पर पकाएं. ध्यान रहे इसे ज्यादा देर तक गैस पर पकाना नहीं है. तुरंत इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब यह ठंडा हो जाएं इसमें कोई भी विटामिन ऑयल या कैप्सूल डाल लें और बोतल में डाल लें और चेहरे पर स्प्रै करें. इसे लगाने से पिंपल्स और मुंहासों के दाग से छुटकारा मिल जाएगा.

Also Read: गर्मियों में चेहरे से टैनिंग कैसे हटाएं, जानिए एक्सपर्ट्स से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version