क्यों 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है?
दरअसल वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के समय से हुई. ऐसा कहा जाता है कि राजा क्लॉडियस की धारणा को गलत साबित करने के लिए संत वैलेंटाइन ने कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां करायी. इसे बात से राजा नाराज हो गए और 14 फरवरी 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया. संत वैलेंटाइन की मृत्यु के बाद हर साल उनके बलिदान को याद करने के लिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं रोजाना खाली पेट पपीता खाने के 5 फायदे
क्या है वैलेंटाइन डे की कहानी
ऐसा कहा जाता है कि फांसी से पहले संत वैलेंटाइन ने जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंख दान में दे दी थी. इसके साथ ही उन्होंने जैकोबस को एक पत्र भी लिखा था जिसमें लिखा था यह ‘तुम्हारा वेलेंटाइन’.
Also Read: कपल्स के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के ये पार्क, स्पेशल बनाना चाहते हैं Valentine’s Day तो आप भी पहुंचे, देखें लिस्ट
पहली बार कब मना गया था वैलेंटाइन डे
दरअसल दुनिया में पहली बार 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था. तभी से लेकर आज के समय में रोम समेत दुनिया भर में हर साल 14 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है. इतना ही नहीं इस दिन रोम के कई शहरों में सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाता है. जिसमें कपल्स की शादी करायी जाती है.
Also Read: Valentine’s Day Gifts: जानिए वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?