यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज से जानें मन में क्यों आते हैं बुरे विचार, ऐसे मिलेगा छुटकारा
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: भूलकर भी न करें इन चीजों पर घमंड, नहीं तो पछताना पड़ेगा जिंदगी भर
इस गाड़ी से चलते हैं प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद जी महाराज काले रंग की गाड़ी से चलते हैं, जो कि काफी लग्जरी है, जिसका नाम ऑडी है. महाराज जी आश्रम से वापस निवास स्थल पर जाते समय इसी गाड़ी में नजर आते हैं. इस गाड़ी की कीमत करीब 60 से 70 लाख रुपए की बताई जा रही है. ऐसे में यह जानना लाजमी हो जाता है कि इस गाड़ी के मालिक प्रेमानंद जी महाराज खुद हैं या कोई और है. सूत्रों के अनुसार, यह ऑडी कार उनके कारसेवक की बताई जाती है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि प्रेमानंद जी के पास न तो कोई अकाउंट है और न ही कोई संपत्ति.
सेलिब्रिटी भी दर्शन के लिए रहते हैं लालायित
प्रेमानंद जी उन संतों में से एक हैं, जिनके दर्शन के लिए न सिर्फ आम इंसान बल्कि राजनेता से लेकर क्रिकेटर, सिंगर और कई तरह के सेलिब्रिटी लालायित होते हैं. इस दौरान श्रद्धालु दर्शन करके आध्यात्मिकता से लेकर सांसारिक चीजों को लेकर सवाल पूछते हैं. साथ ही कुछ भक्त अपने दुखों और मन में उठ रहे कई विचारों को लेकर भी सवाल पूछते हैं. प्रेमानंद जी भक्त के इन सवालों का बड़ी सहजता से जवाब देते हैं.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: व्यक्ति को मृत्यु समय में किस बात का होता है एहसास? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.