White Sauce Pasta Recipe: इस तरह से बनाएं टेस्टी एंड क्रीमी व्हाइट सॉस पास्ता

White Sauce Pasta Recipe: घर पर बनाएं क्रीमी और टेस्टी व्हाइट सॉस पास्ता इस आसान रेसिपी के साथ. रेस्टोरेंट जैसा स्वाद अब मिलेगा आपके किचन में!

By Pratishtha Pawar | April 26, 2025 11:23 AM
an image

White Sauce Pasta Recipe: व्हाइट सॉस पास्ता एक क्रीमी और स्वादिष्ट डिश है, जिसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं. यह डिश खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो चीज़ी और क्रीमी फ्लेवर पसंद करते हैं. अगर आप भी घर पर रेस्टोरेंट-स्टाइल व्हाइट सॉस पास्ता (White Sauce Pasta Recipe) बनाना चाहते हैं, तो यह आसान रेसिपी आपकी मदद करेगी. आइए जानें इसे बनाने का तरीका.

White Sauce Pasta Recipe: सामग्री

  • 2 कप पास्ता (पेनने या फ्यूसिली)
  • 2 कप दूध
  • 2 टेबलस्पून मैदा
  • 2 टेबलस्पून मक्खन
  • 1/2 कप चीज़ (मोज़ेरेला या प्रोसेस्ड)
  • 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  • 1/2 टीस्पून मिक्स्ड हर्ब्स (ऑरिगैनो, चिली फ्लेक्स)
  • 1 टीस्पून लहसुन (बारीक कटा)
  • 1/2 कप शिमला मिर्च, गाजर, बेबी कॉर्न (बारीक कटे हुए)
  • स्वादानुसार नमक

White Sauce Pasta Recipe: बनाने की विधि

1. पास्ता उबालें: एक बड़े बर्तन में पानी उबालें, इसमें थोड़ा सा नमक और एक टीस्पून तेल डालें. अब पास्ता डालकर 7-8 मिनट तक उबालें. जब पास्ता सॉफ्ट हो जाए, तो इसे छानकर ठंडे पानी से धो लें और अलग रख दें.

2. सब्जियों को सॉटे करें: एक पैन में थोड़ा सा मक्खन डालें और इसमें बारीक कटे हुए लहसुन डालकर भूनें. अब इसमें शिमला मिर्च, गाजर और बेबी कॉर्न डालकर हल्का नरम होने तक पकाएं.

3. व्हाइट सॉस तैयार करें: अब एक अलग पैन में मक्खन गरम करें, इसमें मैदा डालकर धीमी आंच पर भूनें.  जब मैदा हल्का सुनहरा हो जाए, तो धीरे-धीरे दूध डालते हुए लगातार चलाएं ताकि गांठें न पड़ें.  इसे तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.

4. फ्लेवर डालें: अब तैयार सॉस में काली मिर्च पाउडर, नमक, मिक्स्ड हर्ब्स और चीज़ डालें.  इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि सॉस क्रीमी बन जाए.

5. पास्ता मिलाएं: अब उबला हुआ पास्ता और सॉटे की हुई सब्जियां सॉस में डालें और अच्छे से मिलाएं.  इसे 2-3 मिनट तक पकने दें ताकि पास्ता में सॉस अच्छे से मिल जाए.

6. परोसें और आनंद लें: व्हाइट सॉस पास्ता (White Sauce Pasta Recipe) को एक सर्विंग प्लेट में निकालें, ऊपर से थोड़ा सा चीज और चिली फ्लेक्स डालें और गर्मागर्म परोसें.

टिप्स:

  • अगर आपको गाढ़ा सॉस चाहिए तो दूध की मात्रा कम रखें.
  • ज्यादा चीज़ी फ्लेवर के लिए एक्स्ट्रा चीज़ डालें.
  • पास्ता में ब्रोकली, मशरूम या जैतून डालकर इसे और टेस्टी बना सकते हैं.

व्हाइट सॉस पास्ता (White Sauce Pasta Recipe) बनाना बेहद आसान है और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है. इस रेसिपी को ट्राई करें और अपने परिवार के साथ इसका आनंद लें!

Also Read: Restaurant Like Cheese Garlic Bread Recipe: इस रेसपी को फॉलो करके आप बना सकती है एकदम रेस्टरों जैसी चीज गार्लिक ब्रेड

Also Read: Cheesy Veggie Tacos Recipe: अपने परिवार के लिए बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक चीजी वेजी टाको

Also Read:Grilled Cheesy Broccoli Sandwich: बच्चों और बड़ों का मनपसंद स्नैक चीजी ग्रिल्ड ब्रोकली सैंडविच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version