Whitening Teeth: महंगे प्रोडक्ट नहीं, ये घरेलू नुस्खे बना देंगे आपके दांत मोती जैसे सफेद
Whitening Teeth: ऐसे इस पीलेपन को हटाने के लिए लोग कई सारे महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल लेकिन फिर कोई कोई असर नहीं होता है.ऐसे में किचन में रखे एक सामान को आप इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जो की आपके दांतों को मोती की तरह चमका सकता है.आज इस लेख में जनते हैं कि कैसे आप नामक की मदद से अपने दांतों को मोती की तरह चमका सकते हैं.
By Prerna | May 26, 2025 10:36 AM
Whitening Teeth: जब आप किसी से मुस्कुराके बात करत हैं तो वो आपसे बेहद खुश होते है.लेकिन कुछ मुस्कुराने से भी कतराते है क्योंकि उनके दांतों में पीलापन होता है.अब ऐसे इस पीलेपन को हटाने के लिए लोग कई सारे महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल लेकिन फिर कोई कोई असर नहीं होता है.ऐसे में किचन में रखे एक सामान को आप इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं जो की आपके दांतों को मोती की तरह चमका सकता है.आज इस लेख में जनते हैं कि कैसे आप नामक की मदद से अपने दांतों को मोती की तरह चमका सकते हैं.
ऐसे करें नमक का इस्तेमाल
नमक में नैचुरल एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जिसके कारण आप इसें अपने उंगलियों में लेकर दांतों में घिस सकते हैं.ऐसा करने से धीरे-धीरे दांतों का पीलापण दूर हो जाता है.
नमक और सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनिंग का तरीका है.आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलकर थोड़ा पानी डालें और पेस्ट बनाएं.इसे सप्ताह में 1 से 2 बार बर्ष की तरह इस्तेमाल करें.यह पीलेपन को जड़ से दूर कर देता है.
नमक में नींबू का रस मिलाकर एक असरदार क्लीनिंग पेस्ट बनता है.नींबू में मौजूद साइट्रिक ऐसिड दांतों की ऊपरी परत को साफ करता है और दाग- धब्बों को हटाने में मदद करता है.लेकिन इस पेस्ट का इस्तेमाल सप्ताह में बस एक बार ही करना चाहिए.
नमक और सरसों तेल का इस्तेमाल
नमक में नैचुराल एंटीसेप्टिक गुण होते है.आप थोड़ा स नमक उंगली में लेकर सीधे दांतों पर रगड़ सकते हैं.इससे दांतों का जमा मेल और पीलापन हटने लगता है.इसके नियमित उपयोग से दांतों में सफेदी लौट आती है.