Nita Ambani Personal Makeup Artist : कौन है नीता अंबानी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट, कितनी है फीस ?

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बला की खूबसूरत हैं. इस उम्र में भी उनका लुक, मेकअप व फैशन सेंस लोगों को आश्चर्य में डाल देता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 2:39 PM
an image

इस उम्र में भी नीता अंबानी का लुक, मेकअप व फैशन सेंस लोगों को आश्चर्य में डाल देता है. हर इवेंट में उनका स्टाइल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और उम्दा नजर आता है. नीता अंबानी की इस खूबसूरती का राज क्या है? कौन हैं नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट? लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है. जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें.

ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि नीता अंबानी का मेकअप आर्टिस्ट कौन है. तो हम आपको बता दें कि वर्तमान में नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रैक्टर हैं. मिक्की कॉन्ट्रैक्टर कई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस का मेकअप कर चुके हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, एश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा जैसी नामी एक्ट्रेसेस हैं. फिलहाल मिक्की कॉन्ट्रैक्टर नीता अंबानी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं.

मिक्की कॉन्ट्रैक्टर नीता अंबानी का मेकअप कई ईवेंट्स के लिए कर चुके हैं. न सिर्फ नीता अंबानी बल्कि वे नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, बहु श्लोका अंबानी का मेकअप भी कर चुके हैं.

सुत्रों की मानें तो मुंबई में ईवेंट के लिए मिक्की कॉन्ट्रैक्टर 75 हजार रुपए चार्ज करते हैं जबकि मुंबई से बाहर मेकअप के लिए वे 1 लाख रुपए फीस लेते हैं. मिक्की कॉन्ट्रैक्टर को अभिनेत्री हेलन ने मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए प्रेरित किया था.

मिक्की कॉन्ट्रैक्टर को अपने काम के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं जिसमें फिल्म हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो न हो, मोहब्बतें, माई नेम इज खान, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, डॉन, वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज, इंग्लिश मीडियम. मिक्की करॅन्ट्रैक्टर इन फिल्मों के आर्टिस्ट का मेकअप कर चुके हैं.

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय की शादी के वक्‍त भी मिक्‍की ने ही उनका ब्राइडल मेकअप किया था. ऐशर्या को मिक्‍की ने बेहतरीन साउथ इंडियन ब्राइडल लुक दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version