वर्ल्ड रिफ्यूजी डे का इतिहास
वर्ल्ड रिफ्यूजी डे को सेलिब्रेट करना का फैसला यूनाइटेड नेशंस ने साल 2000 के दिसंबर महीने में लिया था. उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए 20 जून की तारिख को चुना था. उस दिन से लेकर आज तक यह दिन हर साल 20 जून को सेलिब्रेट किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूनाइटेड नेशंस ने इसके लिए एक ऑर्गनाइजेशन का संगठन भी किया था. इस संगठन का नाम है यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीस. यह ऑर्गनाइजेशन रिफ्यूजीस की मदद करने का काम करता है.
Also Read: Kidney Health Tips: किडनी को रखना हो हेल्दी तो जरूर खाएं ये सुपर फूड्स
Also Read: Home Remedies For Glowing Skin: चेहरे पर चमक ला देंगी ये 5 चीजें
Also Read: Summer Tips: गर्मियों में इस तरह रखें अपने बालों का ख्याल, जानें क्या है तरीका
वर्ल्ड रिफ्यूजी डे सेलिब्रेट करने के पीछे क्या है उद्देश्य
हर साल वर्ल्ड रिफ्यूजी डे को सेलिब्रेट करने के पीछे मुख्य उद्देश्य है है वह रिफ्यूजीस को पहचान दिलाना है. केवल यहीं नहीं इसके साथ ही रिफ्यूजीस की मदद करने के लिए पोलिटिकल विल को जगाने के लिए प्रेरित करना भी है. सभी रिफ्यूजी अन्य देशों में जाकर अपने जीवन को एक बार फिर से बना सके इसके लिए पोलिटिकल विल को जगाना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है.
रिफ्यूजीस को अब हमारी एकजुटता की जरुरत
एकजुटता का मतलब है स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और ग्लोबल कोशिशों के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को सपोर्ट करना. इसमें उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को सुनना, लागू नीतियों के साथ स्वास्थ्य देखभाल तक उनकी पहुंच को आसान बनाना, प्रासंगिक भागीदारों के साथ सहयोग करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सुनिश्चित करने के लिए समाधान ढूंढना भी शामिल है.
Also Read: Beauty Tips: डार्क सर्कल्स ने छीन ली चेहरे की खूबसूरती? जाने क्या है दूर करने का सबसे आसान तरीका