White Cast In Sunscreen: गर्मियों में सूरज की तेज रोशनी से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. यह आपके स्किन की पर एक बैरियर की तरह परत बनाता है जिससे सूरज के नुकसानदायक रेज आपकी स्किन कांटेक्ट में नहीं आते हैं. जिससे आपकी होने से बच जाती है. यह स्किन पर होने वाले टैनिंग से बचाव करता है और स्किन सम्बन्धी समस्याओं को भी कम करने में मददगार है. लेकिन अधिकतर सनस्क्रीन को त्वचा पर लगाते ही वाइट कास्ट आने लगते हैं. इसके कारण कई लोग सनस्क्रीन के इस्तेमाल से भी घबराते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की की सनस्क्रीन में आखिर क्यों वाइट कास्ट होता है और ये आपकी स्किन पर कैसा प्रभाव डालता है.
संबंधित खबर
और खबरें