Winter Hacks: ऊनी कपड़े धोते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, हमेशा रहेंगे नए जैसे
Winter Hacks: गर्म कपड़ों का रंग जल्दी फीका पड़ जाता है. सही रख-रखाव न होने की वजह से आपके नए और ब्रांडेड स्वेटर पुराने लगने लगते हैं. इसका एक कारण ऊनी कपड़ों को गलत तरीके से धोना भी है.
By Bimla Kumari | November 29, 2024 2:18 PM
Winter Hacks: सर्दियां आ चुकी हैं. इस मौसम में ठंडी हवाएं चलने लगती हैं और तापमान कम होने की वजह से ठंड का अहसास होता है. ठंड से बचने के लिए लोग इस मौसम में गर्म कपड़े पहनते हैं. ऊनी कपड़ों में कई तरह के कपड़े जैसे स्वेटर, मफलर, टोपी, ऊनी दस्ताने आदि शामिल होते हैं. इन कपड़ों को थोड़ी सावधानी से रखना पड़ता है क्योंकि ऊनी कपड़ों में लिंट लग सकता है. इसके अलावा गर्म कपड़ों का रंग जल्दी फीका पड़ जाता है. सही रख-रखाव न होने की वजह से आपके नए और ब्रांडेड स्वेटर पुराने लगने लगते हैं. इसका एक कारण ऊनी कपड़ों को गलत तरीके से धोना भी है.
अक्सर लोग ऊनी कपड़ों को गर्मियों के कपड़ों की तरह ही धोने की गलती कर देते हैं. इससे कपड़े खराब हो जाते हैं. सर्दियों के कपड़े धोते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. यहां आपको वो गलतियां बताई जा रही हैं जो ऊनी कपड़े धोते समय कभी नहीं करनी चाहिए.
सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल बढ़ जाता है. नहाने से लेकर बर्तन और कपड़े धोने तक हर काम के लिए लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ऊनी कपड़ों को गर्म पानी से धोना सबसे बड़ी गलती है. ऊनी कपड़े बहुत संवेदनशील होते हैं. गर्म पानी से धोने पर कपड़ा सिकुड़ जाता है और कपड़ों का आकार छोटा हो सकता है. इसके अलावा स्वेटर या अन्य गर्म कपड़ों को गर्म पानी से धोने से कपड़ों में दरारें पड़ सकती हैं. इसलिए ऊनी कपड़ों को हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी से धोना चाहिए.
सामान्य डिटर्जेंट का इस्तेमाल
ऊनी कपड़ों और अन्य कपड़ों के कपड़े में बहुत अंतर होता है. सूती या अन्य कपड़े को आप किसी भी डिटर्जेंट और साबुन से धो सकते हैं, लेकिन ऊनी कपड़े बहुत संवेदनशील होते हैं. इन्हें धोने के लिए साधारण डिटर्जेंट की जगह माइल्ड, सॉफ्ट और लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. ऊनी कपड़ों को वॉशिंग मशीन की जगह हाथ से धोएं.
ऊनी कपड़ों को उल्टा करके धोना चाहिए. स्वेटर, जैकेट आदि को धोते और सुखाते समय कपड़ों को सीधा करने की बजाय उल्टा करके रखें. इससे कपड़े डिटर्जेंट या धूप के सीधे संपर्क में नहीं आएंगे और कपड़ों का रंग भी फीका नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही ऊनी कपड़ों को धोते समय जोर से न रगड़ें और न ही सुखाने के लिए मोड़ें. ऊनी कपड़ों को धीरे से धोना चाहिए और पानी को हल्का निचोड़कर निकालना चाहिए.
ड्रायर से गर्म कपड़े सुखाना
सबसे पहले कोशिश करें कि ऊनी कपड़ों को वॉशिंग मशीन में न डालें. इसके साथ ही सर्दियों में कपड़े सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करना सामान्य बात है लेकिन गर्म कपड़ों को ड्रायर से न सुखाएं. ऊनी कपड़ों के लिए गर्म हवा नुकसानदायक होती है. कपड़ों को धूप में सुखाएं लेकिन उन पर सीधी धूप न पड़ने दें, बल्कि स्वेटर के ऊपर हल्के कपड़े ढक दें ताकि सीधी धूप उन पर न पड़े.
ज्यादातर लोग गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए उन्हें कुछ देर पानी में भिगोकर रखते हैं. ऊनी कपड़ों को ज्यादा देर तक पानी में भिगोकर नहीं रखना चाहिए. इससे कपड़े खराब हो जाते हैं.